एक साल में बना करोड़पति, किचन पर खर्च किए 27 लाख, बिहार का RPF कॉन्स्टेबल निकला धन कुबेर

औरंगाबाद

बिहार में तैनात एक आरपीएफ कॉन्स्टेबल पर सीबीआई ने छापा मारा है। यह सिपाही महज एक साल में करोड़पति बन गया। उसने सिर्फ किचन बनवाने में ही 27 लाख रुपये खर्च कर दिए। सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की है। मामला औरंगाबाद के नबीनगर रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल अखिलेश कुमार सिंह से जुड़ा है। सीबीआई को अखिलेश कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। जांच में पता चला कि उसने 6 साल में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति बना ली। यह उसकी वैध आय से लगभग 85 प्रतिशत ज़्यादा है।

आरपीएफ कॉन्स्टेबल के तीन ठिकानों पर CBI का छापा
सीबीआई ने अखिलेश कुमार सिंह के तीन ठिकानों पर छापेमारी की। ये ठिकाने थे- नबीनगर स्थित उसका कार्यालय, सासाराम में उसका अस्थायी घर और सासाराम के करबिंदिया स्थित अमरा गांव में उसका पैतृक घर। सीबीआई के पटना एंटी करप्शन ब्यूरो यूनिट ने इस मामले की जांच एएसपी छोजेम शेरपा को सौंपी है।

6 साल में 80 लाख की कमाई
सीबीआई की जांच में कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं। अखिलेश कुमार सिंह के पास उसकी कमाई से 84 प्रतिशत ज़्यादा संपत्ति पाई गई। एफआईआर के मुताबिक, 1 जनवरी 2018 से 31 जनवरी 2024 तक यानी 6 साल तक उसकी अलग-अलग जगहों पर पोस्टिंग रही। इस दौरान उसकी सैलरी और दूसरे ज़रियों से कुल कमाई 80 लाख रुपये थी।

किचन पर 27 लाख रुपये खर्च किए, फिर भी 1.21 करोड़ की संपत्ति
सीबीआई का अनुमान है कि अखिलेश ने सिर्फ अपने किचन पर 27 लाख रुपये खर्च किए। इस हिसाब से उसकी बचत 53 लाख रुपये होनी चाहिए थी। लेकिन उसी दौरान उसने 1.21 करोड़ रुपये की संपत्ति बना ली। इसके बाद सीबीआई ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आय से अधिक संपत्ति की जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि इसके तार तस्करी गैंग से जुड़े हो सकते हैं।

About bheldn

Check Also

कंप्यूटर साइंस में किया टॉप, गरीब परिवार की थी आशा, ट्रेन में सेल्फी के चक्कर में गई जान, रुला देगी ओडिशा की ये घटना

भुवनेश्वर: ओडिशा के क्योंझर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। तांगिरिपाल रेलवे स्टेशन …