सीएम बोले- नर्मदापुरम में 31 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश, 40 हजार को रोजगार देने की तैयारी

नर्मदापुरम

मां नर्मदा के आंचल में बसे नर्मदापुरम संभाग में शनिवार को हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में निवेश की बारिश हुई। अब तक हुए 6 कॉन्क्लेव में उज्जैन के बाद सबसे ज्यादा यहां 31,800 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव आए। उज्जैन में 1 लाख करोड़ के प्रस्ताव मिले थे।नर्मदापुरम में आए प्रस्ताव से 40,500 युवाओं को रोजगार मिलेगा। मोहासा औद्योगिक क्षेत्र में ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 20 उद्योगपतियों को भूमि आंवटन पत्र सौंपे। यहां 18 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ। इससे 24 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

सीएम ने मोहासा में विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण निर्माण की इकाइयों का भूमिपूजन भी किया। आइटीआइ परिसर में हुए कॉन्लेक्व का शुभारंभ कर निवेशकों को उद्योग लगाने के लिए सभी सुविधाएं देने की बात कही। सीएम डॉ. यादव ने कहा, मोहासा नर्मदापुरम के विकास का केंद्र बनेगा। सतपुड़ा का यह क्षेत्र नया इतिहास लिख रहा है। निवेशकों का रुझान देख मोहासा में रिन्युएबल पार्क की भूमि का दायरा 227 एकड़ से बढ़ाकर 884 एकड़ की।

नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में हर इकाई 2 हजार करोड़ से अधिक निवेश कर रही है। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। 2-3 साल में नर्मदापुरम का आर्थिक परिदृश्य बदलेगा। यहां वन और भू-संपदा, बेहतर रोड व रेल कनेक्टिविटी जैसी सुविधाओं के साथ औद्योगिक विकास के लिए सबसे अनुकूल हैं। हमने केंद्रीय अनुदान का फायदा निवेशकों को देने के साथ कम दर पर जमीन दी। मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा, मोहासा में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाएंगे। आदर्श इंडस्ट्रियल पार्क बनेगा। तीन निवेशक तो मप्र के ही हैं। एक कंपनी ब्लू एनर्जी की पार्टनर है। ब्लू एनर्जी दुनिया की सबसे बड़ी एनर्जी कंपनी है।

मां नर्मदा की नगरी में ज्यादा कृपा हुई
सीएम ने कहा, मां नर्मदा की नगरी, जहां पचमढ़ी प्राकृतिक सौंदर्य का अनुपम स्थान है। यहां वन, खनिज संपदा, मां नर्मदा-तवा का मिलन अथाह जलराशि उद्योगों के लिए अनुकूल है। वे बोले-जब मैंने नर्मदापुरम में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की बात की तो कहा गया, यहां निवेश कौन करेगा, लेकिन आज एमएसएमई समेत अन्य क्षेत्रों को मिलाकर 31,800 करोड़ का निवेश हुआ। 60% निवेश यहां तो 40% अन्य जगह के हैं। अभियान चलाकर महिला-युवाओं के लिए हर क्षेत्र में अवसर सृजित किए।

यहां तो आनंद ही आनंद है…
कॉन्क्लेव में सीएम ने उद्योगपतियों से संवाद किया। इस दौरान आंध्र प्रदेश के उद्योगपति आनंद स्वरूप से रोचक संवाद हुआ। संवाद के मुख्य अंश.. सीएम: आप यहां के अलावा देश में और कहां काम कर रहे हैं?

आनंद: आंध प्रदेश में हमारा प्रोजेक्ट है। सीएम: आप आंध्र प्रदेश के हो, यानी तिरुपति बालाजी वाला हिस्सा। हम भी महाकाल वाले हैं। यहां तो आनंद ही आनंद है। आनंद के साथ काम करो। नर्मदा माई का आशीर्वाद लो। आंध्र से चलकर यहां आए हैं। अभी एक यूनिट लगाई है। अगले साल फिर एक यूनिट और लगाओगे। आपको बधाई शुभकामनाएं।

संतोषी बोले-एमपी में फिल्मों के लिए कई लोकेशन
फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी ने कहा, मप्र में फिल्म टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। कई लोकेशन हैं। दुनिया के सामने लाने की जरूरत है। उन्होंने मध्य प्रदेश में स्टूडियो बनाने की मंशा बताई।

About bheldn

Check Also

वन विहार में गूंजेगी गिर शेर जोड़े की दहाड़, जूनागढ़ जू से आए लॉयन, बदले में MP से भेजे गए दो टाइगर

भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वन विहार अभ्यारण में अब गिर के शेरों …