9.5 C
London
Tuesday, January 20, 2026
Homeराजनीतिऐसा लग रहा कि आप जॉर्ज सोरोस के पेरोल पर हों... शशि...

ऐसा लग रहा कि आप जॉर्ज सोरोस के पेरोल पर हों… शशि थरूर के आरोपों पर किरेन रिजिजू का पलटवार

Published on

नई दिल्ली:

अमेरिका ने सत्तारूढ़ बीजेपी के उन आरोपों को खारिज कर दिया कि भारत को अस्थिर करने के प्रयासों के पीछे अमेरिकी ‘डीप स्टेट’ तत्व हैं, जिसके बाद कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर ने रविवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह ‘आक्रामक व्यवहार’ भारत के लिए शर्मिंदगी की बात है। थरूर ने आरोप लगाया कि बीजेपी को न तो लोकतंत्र की समझ है और न ही कूटनीति की। थरूर के बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यवहार करने की कोई जरूरत नहीं है, जैसे कि आप जॉर्ज सोरोस के पेरोल पर हों।

शशि थरूर ने बीजेपी पर साधा था निशाना
शशि थरूर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘यह स्पष्ट है कि भाजपा को न तो लोकतंत्र की समझ है और न ही कूटनीति की। वे ओछी राजनीति में इतने अंधे हो गए हैं कि वे लोकतंत्र में स्वतंत्र मीडिया और जीवंत स्वतंत्र नागरिक संस्थाओं के मूल्य को भूल गए हैं, और वे प्रमुख देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने में सत्तारूढ़ पार्टी की जिम्मेदारियों से अनजान हैं।’ उन्होंने कहा कि यह आक्रामक व्यवहार भारत के लिए शर्मिंदगी की बात है।

किरेन रिजिजू का पलटवार
इसके बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने थरूर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ऐसा व्यवहार करने की कोई जरूरत नहीं है, जैसे कि आप जॉर्ज सोरोस के पेरोल पर हों। लोकतंत्र और कूटनीति देश के हित के लिए हैं, न कि विदेशी तत्वों के साथ मिलकर अपने देश को नुकसान पहुंचाने के लिए।’

अमेरिका ने बीजेपी के आरोपों को किया खारिज
बता दें कि अमेरिका ने शनिवार को बीजेपी के उन आरोपों को खारिज कर दिया कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित संगठन और अमेरिकी ‘डीप स्टेट’ तत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी को टारगेट करके भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि ‘डीप स्टेट’ सरकार, नौकरशाही, खुफिया एजेंसियों और अन्य सरकारी संस्थाओं के अंदर स्थापित एक अनधिकृत गुप्त नेटवर्क है। अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने आरोपों को ‘निराशाजनक’ बताया और कहा कि अमेरिका सरकार दुनिया भर में मीडिया की स्वतंत्रता की पैरोकार रही है।

बीजेपी ने लगाया था अमेरिका पर आरोप
बीजेपी ने एक फ्रांसीसी मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया था और कहा था कि इससे पता चलता है कि ओसीसीआरपी को जॉर्ज सोरोस और रॉकफेलर फाउंडेशन जैसे अमेरिकी सरकारी संस्थाओं में शामिल तत्वों के साथ-साथ अमेरिकी विदेश मंत्रालय के यूएसएड द्वारा फंडिंग मिलती है। बीजेपी ने एक्स पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ‘वास्तव में, ओसीसीआरपी की 50 प्रतिशत फंडिंग सीधे अमेरिकी विदेश मंत्रालय से आती है। ओसीसीआरपी, अमेरिका की सरकारी संस्थाओं के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए एक मीडिया उपकरण के रूप में कार्य करता है।’

Latest articles

कोरिया गणराज्य के प्रतिनिधिमंडल का भेल भोपाल दौरा तकनीकी विभागों का निरीक्षण, प्रबंधन के साथ बैठक आयोजित

भोपाल।कोरिया गणराज्य (रिपब्लिक ऑफ कोरिया) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

नववर्ष मिलन समारोह 2026 में सांस्कृतिक और प्रतिभा सम्मान का आयोजन—उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद में नवीन कार्यकारिणी का गठन

भोपाल।उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में नववर्ष मिलन समारोह 2026 का भव्य आयोजन...

बीएचईएल ने जारी किए दिसंबर तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजे

भेल नई दिल्ली।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही...

व्यापारियों के विरोध के बावजूद विजय मार्केट बरखेड़ा में बीएचईएल प्रशासन ने अवैध कब्जों के विरुद्ध की सख्त कार्रवाई

भेल भोपाल । बीएचईएल भोपाल के महाप्रबंधक  टीयू सिंह एवं टाउनशिप प्रमुख प्रशांत पाठक के...

More like this

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे नियुक्ति पत्र प्रदान

जयपुर ।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) का दौरा कर 10 जनवरी...

मुख्यमंत्री ने किया ‘नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने किया ‘नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी का उद्घाटन- अत्याधुनिक उपकरण-हथियारों और युद्ध करने...