25 जून 1983, 24 सितंबर 2007, 2 अप्रैल 2011, 29 जून 2024… भारतीय क्रिकेट इतिहास की ये कुछ चुनिंदा तारीखें हैं, जो हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो चुकी है। क्रिकेट फैंस के दिमाग में ये साल सुनहरी यादों की तरह सज चुके हैं। भारत ने इन तारीखों पर वर्ल्ड कप जो जीता। मगर 8 दिसंबर 2024 यानी आज के दिन को भारतीय क्रिकेट का काला दिन कहा जा रहा है। इस ‘ब्लैक संडे’ को टीम इंडिया तीन बार हार गई। मेंस, वुमेंस के बाद हमारे फ्यूचर स्टार्स ने भी देशवासियों का दिल तोड़ दिया।
कैसे एक दिन में तीन बार हारी टीम इंडिया?
भारतीय मेंस टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने ऑस्ट्रेलिया गई हुई है। जहां एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच में हमें शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी ऑस्ट्रेलिया से हार गई। ब्रिसबेन वनडे में हमारी वुमेंस टीम को 122 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। तीसरी हार अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में हमारे यंग स्टार्स की हुई, जिन्हें बांग्लादेश ने हराया।
डे-नाइट टेस्ट में 10 विकेट से हारा भारत
रोहित शर्मा और विराट कोहली की तेज और स्पिन गेंदबाजी की कमजोरी का खामियाजा भारतीय टीम को पिंक बॉल टेस्ट गंवाकर उठाना पड़ा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने ‘पिंक बॉल’ से खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट टेस्ट में अपना दबदबा जारी रखते हुए रविवार को तीसरे दिन के पहले सेशन में मैच को अपने नाम कर पांच मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही पर्थ में मिली 295 रन की निराशाजनक हार को पीछे छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह दिन-रात्रि के 13 टेस्ट में 12वीं जीत है। टीम को गुलाबी गेंद से एकमात्र हार वेस्टइंडीज से मिली है। एडिलेड में खेले गए दिन-रात्रि टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने सभी आठ मैच जीते हैं।
दूसरे वनडे में भारतीय महिला टीम हारी
भारतीय महिला टीम ब्रिसबेन में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया से 122 रन के विशाल अंतर से हार गईं। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इस तरह से तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। जॉर्जिया वोल और एलिसे पैरी के शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाम हासिल किया। अपना दूसरा वनडे खेल रही युवा बल्लेबाज वोल महज 87 गेंद में 101 रन की पारी के साथ करियर का पहला शतक जड़ने में सफल रही जबकि पैरी ने 75 गेंद में 105 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों पर दबदबा कायम किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला कर आठ विकेट पर 371 रन बनाए जो भारत के खिलाफ उसका सबसे बड़ा स्कोर है। टीम ने इसके बाद भारत की पारी को 45.5 ओवर में 249 रन पर समेट कर आसान जीत दर्ज की।
फिर U-19 एशिया कप ट्रॉफी फिसली
भारत के लिए इस खराब दिन में इतना ही पर्याप्त नहीं था। दुबई में अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारतीय अंडर-19 टीम बांग्लादेश से 59 रन से हार गई। खिताब के प्रबल दावेदार भारत के सामने 199 रन का लक्ष्य था, लेकिन उसकी पूरी टीम 35.2 ओवर में 139 रन पर आउट हो गई। बांग्लादेश इस तरह से अपने खिताब का बचाव करने में सफल रहा। भारत पिछले सीजन में भी बांग्लादेश से ही फाइनल में हारा था। इस तरह बांग्लादेश, भारत के बाद अपनी ट्रॉफी डिफेंड करने वाली सिर्फ दूसरी टीम बन गई।