16.3 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeराज्यविमान की विंडस्क्रीन में दरार, दिल्ली से शिलांग जा रही फ्लाइट की...

विमान की विंडस्क्रीन में दरार, दिल्ली से शिलांग जा रही फ्लाइट की पटना में आपात लैंडिंग

Published on

पटना

दिल्ली से शिलॉन्ग जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान को सोमवार सुबह पटना एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। विमान के विंडस्क्रीन में दरार आ जाने के कारण यह घटना हुई। विमान में लगभग 80 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे, लेकिन सभी सुरक्षित हैं। विमान ने दिल्ली से सुबह 7:03 बजे उड़ान भरी थी और इसे शिलॉन्ग में सुबह 10:02 बजे उतरना था।

पटना में अपाककालीन लैंडिंग
स्पाइसजेट का विमान SG 2950 दिल्ली से शिलॉन्ग के लिए रवाना हुआ था। सुबह लगभग 9 बजे पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान को उतारा गया। विमान में लगभग 80 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान के विंडस्क्रीन में दरार आने के कारण यह आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।

बताया जा रहा है कि दिल्ली से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही पायलट को विंडस्क्रीन में दरार दिखाई दी। उस समय विमान पटना के ऊपर से गुजर रहा था। पायलट ने तुरंत पटना एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और लैंडिंग की अनुमति मांगी। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बिना देरी किए लैंडिंग की अनुमति दे दी। विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई और सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली।

समय रहते पायलट ने लिया एक्शन
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पायलट ने समय रहते विंडस्क्रीन में दरार देख ली थी, इसलिए बड़ा हादसा होने से बच गया। उस समय पटना एयरपोर्ट सबसे नजदीक था, इसलिए पायलट ने वहीं विमान उतारने का फैसला किया। यह एक एहतियाती कदम था। विमान की लैंडिंग सामान्य रही। सूत्रों के अनुसार, इस विमान को दोबारा उड़ान भरने में कुछ समय लग सकते हैं। विमान की मरम्मत की जाएगी और विंडशील्ड बदला जाएगा। DGCA से मंजूरी मिलने के बाद ही विमान दोबारा उड़ान भर सकेगा।

क्या होता है विंडस्क्रीन?
विंडस्क्रीन को विंडशील्ड भी कहा जाता है। यह विमान के कॉकपिट के सामने का शीशा होता है। यह पायलट को हवा, बारिश, धूल, पक्षियों और अन्य चीजों से बचाता है। इसमें दरार आने से पायलट की दृष्टि बाधित हो सकती है और हादसे का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए समय पर कार्रवाई करके एक बड़ा हादसा टल गया। स्पाइसजेट की ओर से अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए क्या व्यवस्था की गई है, इस बारे में भी जानकारी नहीं मिल पाई है।

Latest articles

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

बीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे

केसी दुबे, भोपालबीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...

भेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर इंटक ने निकाला पैदल मार्च

भेल भोपालभेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हेम्टू इंटक ने भेल कर्मचारियों के साथ...

More like this

MP Weather Update:MP में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट आज 4 ज़िलों में बहुत तेज वर्षा की चेतावनी

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार...

MP Laptop Yojana: एमपी बोर्ड 12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी 4 जुलाई को CM मोहन यादव देंगे लैपटॉप के ₹25000

MP Laptop Yojana: मध्य प्रदेश बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक...