मैं आपकी फैन हूं… पल्लवी पटेल से मिलकर बोलीं लखीमपुर की अतिरिक्त एसडीएम अमिता यादव

लखीमपुर खीरी

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में गैंगस्टर की मौत के बाद उनके परिजनों से मुलाकात करने आईं अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक पल्लवी पटेल से लखीमपुर की अतिरिक्त एसडीएम अमिता यादव बोली मैं आपकी फैन हूं, आपसे मिलकर सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं। उनकी यह टिप्पणी विशेष रूप से चर्चा का विषय बन गई है।

निघासन थाना क्षेत्र के हुलासी पुरवा गांव में बीते दिनों गैंगस्टर के आरोपी रामचंद्र मौर्य की पुलिस कस्टडी में मौत हुई थी। परिजनों का आरोप था कि पुलिस की पिटाई से रामचंद्र की मौत हुई है। हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया था। पुलिस का कहना था कि आरोपी कच्ची शराब बनाने के कारोबार में शामिल था। उसके ऊपर गैंगस्टर समेत कई मुकदमे दर्ज थे। पुलिस उसको पकड़ने गई थी, तो आरोपी मौके से भागा और उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों का हंगामा हुआ और सड़क जाम की गई। जिस पर पुलिस ने लाठियां भी भाजी थीं। इस दौरान परिजनों को समझाते समय धौरहरा सीओ पी. सिंह और मझगई एसओ दया शंकर द्विवेदी का परिजनों को धमकाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

पूरे मामले में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं और कई पार्टियों के नेता रामचंद्र मौर्य के घर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। इसी दौरान शुक्रवार को अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक पलवी पटेल भी रामचंद्र के मौर्य के घर पहुंची थीं। जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और उनकी हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद पल्लवी पटेल जिला मुख्यालय पहुंचीं। जहां वह एसपी संकल्प शर्मा से मिलीं। उन्होंने पीड़ित परिजनों की मांग पूरी करने और धमकाने वाले आरोपी पुलिस कर्मियों के निलंबन की मांग रखी, जिस पर एसपी संकल्प शर्मा ने पूरे प्रकरण की जांच कर एक हफ्ते में कार्रवाई का आश्वासन दिया।

एसपी से मिलने के बाद जब पल्लवी पटेल बाहर निकलीं तो लखीमपुर में तैनात अतिरिक्त एसडीएम अमित यादव उनसे मिलीं। जहां वह उनसे बोलीं कि मैं आपसे मिलकर बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं, मैं आपकी फैन हूं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को ऐसी बात नहीं करनी चाहिए, वह किसी पार्टी की नहीं, बल्कि एक अधिकारी हैं।

About bheldn

Check Also

कारवार: अयप्पा डिवोटी पर नौसेना अधिकारी ने रॉड और पत्थरों से किया हमला, 20 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज

बेंगलुरु, कर्नाटक के मुदगा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कारवार …