18.5 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeराज्यPK के बाद BPSC ने खान सर और गुरु रहमान को भेजा...

PK के बाद BPSC ने खान सर और गुरु रहमान को भेजा लीगल नोटिस, आयोग को बदनाम करने का आरोप

Published on

पटना ,

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शनिवार को कहा कि उसने ‘राजनेताओं सहित कई व्यक्तियों’ को कानूनी नोटिस जारी किया है, जिन्होंने 13 दिसंबर को राज्य भर में आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) को लेकर विवाद में निकाय के खिलाफ ‘निराधार’ आरोप लगाए हैं. बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, ‘आयोग ने राजनेताओं, कोचिंग सेंटरों से जुड़े कुछ लोगों सहित कई व्यक्तियों को नोटिस भेजा है, जिन्होंने बीपीएससी के खिलाफ निराधार आरोप लगाए हैं. जल्द ही कुछ और नोटिस भेजे जाएंगे.’

प्रशांत किशोर को मिला नोटिस
हालांकि परीक्षा नियंत्रक ने उन लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया जिन्हें नोटिस भेजा गया है, लेकिन जन सुराज पार्टी के उपाध्यक्ष वाई वी गिरी ने पुष्टि की कि नोटिस प्राप्त करने वालों में से एक पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर हैं, जो आमरण अनशन के बाद स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण फिलहाल अस्पताल में हैं. गिरि ने कहा कि नोटिस ‘गलत तरीके से लिखा गया है और इसे नज़रअंदाज किया जाना चाहिए.’

BPSC के नोटिस में प्रशांत किशोर से कहा गया है कि वे एकीकृत 70वीं CCE में गड़बड़ी के बारे में अपने आरोपों का समर्थन करने के लिए सात दिनों के भीतर ‘अकाट्य और सत्यापन योग्य सबूतों और साक्ष्यों की पूरी डिटेल’ दें. नोटिस में किशोर पर मानहानिकारक और निराधार बयान देने का आरोप लगाया गया है.

नोटिस के अनुसार, किशोर ने हाल ही में इंटरव्यू में आरोप लगाया कि ‘बच्चों की नौकरियां 1 करोड़ रुपये से 1.5 करोड़ रुपये में बेची गईं’ और दावा किया कि यह घोटाला ‘1,000 करोड़ रुपये से अधिक’ का है.

खान सर को भी भेजा गया नोटिस
नोटिस पाने वाले अन्य व्यक्ति में पटना स्थित ट्यूटर और यूट्यूबर खान सर हैं, जिन्होंने BPSC की कार्रवाई पर अपनी नाराजगी जताई. खान सर ने कहा, ‘हां, मुझे विरोध कर रहे BPSC उम्मीदवारों के समर्थन में दिए गए मेरे भाषणों के लिए BPSC से कानूनी नोटिस मिला है. मैं अपने वकीलों से सलाह लेने के बाद जल्द ही अपना जवाब भेजूंगा. लेकिन, एक बात मैं जरूर कहना चाहूंगा कि मैं छात्रों के हित के लिए लड़ता रहूंगा.’ उन्होंने कहा, ‘हम 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा में कथित अनियमितताओं से संबंधित मुद्दे पर पटना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रहे हैं.’

पुलिस ने खान सर से जुड़े पटना स्थित एक कोचिंग संस्थान के खिलाफ भी बीपीएससी परीक्षा से संबंधित कथित रूप से गलत सूचना फैलाने के आरोप में एक नई FIR दर्ज की है. बीपीएससी के सूत्रों ने पुष्टि की है कि इस संबंध में पटना स्थित कई अन्य व्यक्तियों और कोचिंग संस्थानों के मालिकों को नोटिस भेजे गए हैं.

​​पप्पू यादव ने 12 जनवरी को बिहार बंद की अपील की
इस बीच, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव ने बीपीएससी की 13 दिसंबर की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है. कांग्रेस की छात्र शाखा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ गर्दनी बाग का दौरा किया, जहां बीपीएससी के अभ्यर्थी 13 दिसंबर की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पिछले तीन सप्ताह से धरना दे रहे हैं. उन्होंने छात्रों के समर्थन में कुछ समय के लिए धरना स्थल पर मौन व्रत भी रखा.

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल पर अमिताभ की कॉलर ट्यून से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी परेशान हटाया जा सकता है संदेश

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल कॉल करने से पहले सुनाई देने वाली साइबर जागरूकता कॉलर ट्यून जिसमें...

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...