हेमटू इंटक ने किया लाल बहादुर शास्त्री जी को याद

भेल, भोपाल।

शनिवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथी पर हैवी इलेक्ट्रिकल मजदूर ट्रेड यूनियन इंटक के कोषाध्यक्ष राजेश शुक्ला के नेतृत्व में भेल के शास्त्री मार्केट स्थित शास्त्री पार्क में शास्त्री जी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। राजेश शुक्ला ने शास्त्री जी को याद करते हुये कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन में शास्त्री जी ने अभूतपूर्व योगदान दिया l 9 अगस्त 1942 के दिन शास्त्रीजी ने इलाहाबाद पहुँचकर अगस्त क्रान्ति को पूरे देश में प्रचण्ड रूप दे दिया। देश मे किसानों और जवानों को एक नारा दिया “जय जवान जय किसान” उनकी साफ सुथरी छवि के कारण ही उन्हें 1964 में देश का प्रधानमन्त्री बनाया गया।

उन्होंने अपने प्रथम संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि उनकी शीर्ष प्राथमिकता खाद्यान्न मूल्यों को बढ़ने से रोकना है और वे ऐसा करने में सफल भी रहे। उनके क्रियाकलाप सैद्धान्तिक न होकर पूर्णत: व्यावहारिक और जनता की आवश्यकताओं के अनुरूप थे। निष्पक्ष रूप से यदि देखा जाये तो शास्त्रीजी का शासन काल बेहद कठिन रहा। शास्त्री जी को उनकी सादगी, देशभक्ति और ईमानदारी के लिये आज भी पूरा भारत श्रद्धापूर्वक याद करते हुये नमन करता है। उन्हें मरणोपरान्त वर्ष 1966 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में इंटक कोषाध्यक्ष राजेश शुक्ला, सी आर नामदेव मीडिया प्रभारी इंटक, फजल खान, प्रदीप मालवीय, नीरज विश्वकर्मा, संतोष दास, अजय राठिया, बलराम राम सिंह बघेल एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About bheldn

Check Also

एचएमएस ने ईडी को सौंपा ज्ञापन

भेल, भोपाल। शनिवार को एचएमएस यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने कार्यपालक निदेशक रामनाथन को ज्ञापन …