मुंबई के होटल में लगी भीषण आग, पांच दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची-वीडियो

मुंबई:

मुंबई में एक होटल में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। कुर्ला पश्चिम में स्थित इस होटल में एकाएक आग लगने पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोग ऊंची-ऊंची लपटें देखकर घबरा गए। आग लगने की सूचना दमकल को दी गई। इसके बाद दमकल की गाड़ियां टैंकर के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। इस घटना में कोई भी मौत सामने नहीं आई है। पुलिस के अनुसार होटल को नुकसान पहुंचा है।

रात नौ बजे लगी आग
जानकारी के अनुसार यह आग मुंबई के कुर्ला पश्चिम इलाके में स्थित रंगून जायका होटल में लगी। आग लगने की घटना रात करीब 9 बजे हुई। इसके बाद दकमल का सूचना दी गई। पांच दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया। पुलिस ने फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है। यह होटल एलबीएस मार्ग पर स्थित है।

About bheldn

Check Also

राजस्थान : चोरी के आरोप में दलित को पेड़ से उल्टा बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

जयपुर, राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दलित व्यक्ति को पेड़ से उल्टा बांधकर बेरहमी …