MVA में पड़ गई दरार! उद्धव गुट ने BMC समेत दूसरे निकाय चुनाव अकेले लड़ने का किया ऐलान

मुंबई,

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानीय निकायों के आगामी चुनाव अकेले लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी को संकेत दिये हैं कि उसे अकेले चुनाव लड़ना चाहिए. पत्रकारों से बात करते हुए, ​शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद राउत ने कहा कि ‘इंडिया ब्लॉक’ और ‘महा विकास अघाड़ी’ गठबंधन लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए हैं.

संजय राउत ने कहा, ‘गठबंधन में, व्यक्तिगत पार्टियों के कार्यकर्ताओं को अवसर नहीं मिलते हैं, और यह राजनीतिक दलों के संगठनात्मक विकास में बाधा डालता है. हम अपनी ताकत के दम पर मुंबई, ठाणे, नागपुर और अन्य नगर निगमों, जिला परिषदों और पंचायतों में चुनाव लड़ेंगे. इन चुनावों में हम अपने कार्यकर्ताओं को मौका देंगे.’ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एमवीए की करारी हार पर आरोप-प्रत्यारोप में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार पर निशाना साधते हुए, संजय राउत ने कहा, ‘जो लोग आम सहमति और समझौते में विश्वास नहीं करते हैं, उन्हें गठबंधन में रहने का कोई अधिकार नहीं है.’

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया ब्लॉक की एक भी बैठक नहीं हुई है. संजय राउत ने कहा, ‘हम इंडिया ब्लॉक के लिए एक संयोजक तक नियुक्त नहीं कर पाए। यह अच्छा नहीं है. गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में, बैठक बुलाने की जिम्मेदारी कांग्रेस की थी.’ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कि उन्होंने अपने भाषणों में कभी कृषि ऋण माफी का उल्लेख नहीं किया है, संजय राउत ने कहा, ‘भले ही उन्होंने इसके बारे में बात नहीं की हो. भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में कृषि ऋण माफी और लाड़की बहिन लाभार्थियों के लिए 2,100 रुपये का उल्लेख किया गया है. इन दोनों वादों पर अमल करना होगा. वह भाजपा सरकार में वित्त मंत्री हैं और उन्हें यह करना होगा.’

अपने पहले पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामथ के एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस टिप्पणी कि वह भी इंसान हैं और गलतियां कर सकते हैं, संजय राउत ने तंज भरे लहजे में कहा, ‘वह (मोदी) भगवान हैं. मैं उन्हें इंसान नहीं मानता. ईश्वर तो ईश्वर है. अगर कोई उन्हें भगवान का अवतार घोषित करता है तो वह इंसान कैसे हो सकते हैं? वह विष्णु के 13वें अवतार हैं. यदि कोई व्यक्ति जिसे भगवान माना गया है वह कहता है कि वह मनुष्य है, तो कुछ गलत है. इसमें केमिकल लोचा है.’ राउत ने कुछ बीजेपी नेताओं द्वारा पीएम मोदी को भगवान का अवतार बताए जाने के संदर्भ में उपरोक्त टिप्पणी की

About bheldn

Check Also

मुंबई से नागपुर तक अकेले लड़ने में सक्षम…राउत के बयान से MVA में बढ़ी तल्खी, नीतीश कुमार का किया जिक्र

मुंबई दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के अलग-अलग चुनाव लड़ने …