कंपनी की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने में हिंदी पहले से भी अधिक प्रभावी—रामनाथन

— बीएचईएल भोपाल यूनिट में आनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

भेल भोपाल।

बीएचईएल कारखाने में हिंदी के व्‍यापक प्रचार प्रसार एवं कर्मचारियों को प्रोत्‍साहित करने के उद्देश्‍य से सामान्‍य ज्ञान पर आधारित ऑनलाइन प्रश्‍नोत्‍तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्‍नोत्‍तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को विश्‍व हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यपालक निदेशक द्वारा प्रशासनिक भवन, तृतीय तल, पर अपर महाप्रबंधक (टीआरई) अरूण खरे, प्रबंधक (टीआरई) अर्पित जोशी, प्रबंधक (टीआरई) हरेन्‍द्र कुमार वर्मा, उप अभियंता (टीआरई) सुशील कुमार उसरेठे को पुरस्‍कार देकर सम्‍मानित किया गया।

कार्यपालक निदेशक श्री रामनाथन ने कहा कि कम्पनी की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने में हिंदी पहले से भी अधिक प्रभावी हो गई है तथा दिनोंदिन इसका प्रयोग बढ़ता जा रहा है। हमें वेबसाइट तथा ईमेल ही नहीं अपितु अपने दैनदिनी कार्यों में भी हिंदी का प्रयोग और बढ़ाना होगा। हम सभी के सम्मिलित व समर्पित प्रयासों से बीएचईएल की भोपाल इकाई राजभाषा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रही है परंतु नई परिस्थितियों के अनुरूप हिंदी के प्रयोग को और अधिक बढ़ाने की अपेक्षा है। इस अवसर पर समस्‍त राजभाषा टीम उपस्थित थी।

About bheldn

Check Also

साप्ताहिक बाजार में भेल और निगम प्रशासन ने की पालीथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई

— 57 प्रकरण में 6700 रुपए का किया जुर्माना भेल भोपाल। नगर निगम भोपाल जोन …