यशस्वी जायसवाल का कटा T20 टीम से पत्ता या मिलने वाला है बड़ा गिफ्ट… यूं समझिए इशारा

नई दिल्ली:

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वाड में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। हालांकि, कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें इस सीरीज से आराम दिया गया या फिर उनके लिए बीसीसीआई ने कुछ बड़ा प्लान किया है। उन्हीं में से एक खिलाड़ी हैं ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल। यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है।

ऐसे में अब यशस्वी जायसवाल के लिए यह माना जा रहा है कि टीम इंडिया उनके लिए कुछ बड़ा प्लान कर रही है। दरअसल यशस्वी जायसवाल पिछले ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया के साथ थे। दो महीने से तक चले इस लंबे दौरे पर गए कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसमें केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी हैं उसी में यशस्वी जायसवाल का भी नाम शामिल है।

क्या यशस्वी को मिलने वाला है BCCI से गिफ्ट
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में यशस्वी को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलना एक बड़ा संकेत भी है। इससे यह माना जा रहा है कि यशस्वी को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिल सकता है। इसके अलावा टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। वहीं यशस्वी को अभी तक टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। इसके अलावा एक बात ये भी है कि अभिषेक शर्मा टी20 में हैं, ऐसे में यशस्वी के लिए ओपनर के तौर पर जगह नहीं मिल पाई है।

ऐसे में यह माना जा रहा है कि टी20 सीरीज से यशस्वी को आराम देकर उन्हें वनडे में टीम इंडिया के लिए उतारा जा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं , यशस्वी इस तरह टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ओपनिंग के सबसे बड़े विकल्प भी होंगे। अगर ऐसा होता है तो फिर इस बात की पूरी संभावना है कि फिर रोहित शर्मा का वनडे टीम से पत्ता कट सकता है क्योंकि पिछले कुछ समय से शुभमन ओपनिंग में दमदार खेल दिखा रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड-सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

About bheldn

Check Also

मुझे टीम में मत लो… KL राहुल की अगरकर से डिमांड, क्यों नहीं खेलना चाहते हैं इंग्लैंड के खिलाफ

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ …