बीएचईएल लाजिस्टक विभाग के दर्जनों कर्मचारियों को नोटिस

केसी दुबे, भोपाल

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल भोपाल के लाजिस्टक विभाग में अनियमितता व भ्रष्ट आचरण करने वाले कर्मचारियों पर नकेल कसना शुरू कर दी है। खबर है कि लंबे समय से इस तरह के मामले लाजिस्टक विभाग में लंबित थे। देर आयद दुरुस्त आएद की तर्ज पर विभाग ऐसे कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि आपके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए। अब देखना यह है कि ऐसे कर्मचारियों के जवाब के बाद लाजिस्टक विभाग क्या कार्रवाई करता है।

About bheldn

Check Also

कौन बनेगा बीएचईएल भोपाल का नया जीएम—एचआर

केसी दुबे, भोपाल भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल भोपाल यूनिट में कौन बनेगा जीएम—एचआर इसकी …