संघर्ष संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चे ने किया फाउंड्री गेट पर सामूहिक प्रदर्शन

भेल भोपाल।

संघर्ष संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चे के द्वारा बाउंड्री गेट पर सामूहिक प्रदर्शन किया गया। उसमें कारखाने से संबंधित विभिन्न समस्याओं के बारे में उद्बोधन कर विभिन्न नेताओं के द्वारा मैनेजमेंट को चेताया गया। नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि अगर नवरत्न कंपनी को अपना स्तर बनाए रखना है तो इन समस्याओं का निराकरण तुरंत कार्य किया जाए।

About bheldn

Check Also

एचजीएम हरिकेंस ने अवेंजर्स को हराया

भेल भोपाल। भेल अंतर विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट एचजीएम हरिकेंस और अवेंजर्स के बीच …