17.9 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeभोपालइंदौर के 200 साल पुराने में मंदिर में हुई शादी, मचा बवाल,...

इंदौर के 200 साल पुराने में मंदिर में हुई शादी, मचा बवाल, जांच के आदेश

Published on

इंदौर,

मध्य प्रदेश के इंदौर में 200 साल पुराने मंदिर में हुई एक शादी से विवाद खड़ा हो गया है, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. एक एजेंसी के मुताबिक शादी रविवार को शहर के राजबाड़ा इलाके में गोपाल मंदिर में हुई. केंद्र की स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि समारोह के लिए मंदिर परिसर को सजाया गया था. इस दौरान यहां पर एक शादी हुई. इसके अलावा शादी में आए मेहमानों के लिए भोजन का भी आयोजन किया गया.

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि शादी की वजह से श्रद्धालुओं और आगंतुकों को असुविधा हुई व मंदिर के पास यातायात भी बाधित हुआ. इस शादी समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें लोग सवाल उठा रहे हैं कि शहर की विरासत का हिस्सा रहे मंदिर में शादी की अनुमति कैसे दी गई. सोशल मीडिया पर एक रसीद की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि राजकुमार अग्रवाल नामक व्यक्ति ने शादी के सिलसिले में इस मंदिर का प्रबंधन करने वाली संस्था संस्थान श्री गोपाल मंदिर को 25551 रुपये का भुगतान किया.

सरकारी मुहर लगी रसीद पर 29 जुलाई 2024 की तारीख है. अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) को आदेश दिया गया है. इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दिव्यांक सिंह ने बताया कि 19वीं सदी के होलकर युग के गोपाल मंदिर का स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 13 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया गया है.

वहीं, इतिहासकार जफर अंसारी ने बताया कि मंदिर का निर्माण राजमाता कृष्णा बाई होलकर ने 1832 में 80000 रुपये की लागत से करवाया था. अंसारी ने कहा कि गोपाल मंदिर धर्मार्थ गतिविधियों का एक प्रमुख केंद्र था, खासकर होलकरों के शासनकाल के दौरान. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस मंदिर में एक विवाह समारोह आयोजित किया गया. इस तरह के आयोजन इस ऐतिहासिक धरोहर को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

भोपाल नगर निगम को ‘घिनौनी’ लापरवाही के लिए नोटिस, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की धमकी

भोपाल।— मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही मीटर की दूरी पर, प्रसिद्ध 'बड़ा तालाब' पर,...