भेल भोपाल
बीएचईएल भोपाल यूनिट का एक सपना था कि वह जल्द ही 30 हजार एमवीए के ट्रांसफार्मर बनाएगा। पिछले तीन वित्तीय वर्ष से भेल दिल्ली कॉरपोरेट इस विभाग को 30 हजार एमवीए ट्रांसफार्मर बनाने का टारगेट भी देता रहा, लेकिन इस बार भेल के मुखिया और विभाग के अधिकारियों ने कसम खाकर ठान ली है कि इस बार इस सपने को पूरा करना है। सूत्रों के अनुसार इसके चलते विभाग ने न केवल 30 हजार से ज्यादा एमवीए का सपना साकार कर दिया बल्कि उससे ज्यादा ही एमवीए बनाने की कोशिश की जा रही है। यही नहीं विभाग ने इतिहास रचते हुए इस बार 1000 से ज्यादा का उत्पादन भी कर दिखाया है।
बड़ी बात यह है कि पिछले वित्तीय वर्ष में सिर्फ 770 करोड़ का ही उत्पादन किया था जबकि इस वित्तीय वर्ष 2024—2025 की तिमाही में ही विभाग ने उत्पादन लक्ष्य को पार कर लिया है। पिछले वित्तीय वर्ष में विभाग सिर्फ 80 ट्रांसफार्मर ही बना पाया था जबकि इस वित्तीय वर्ष में 100 ट्रांसफार्मर बनाने में लग गया है। विभाग में एक रिकार्ड उत्पादन कर जहां अपने विभाग का नाम रोशन किया वहीं अन्य विभाग में रिकार्ड बनाने की ठान लिया तो इस यूनिट को आगे बढने से कोई नहीं रोक सकता। वैसे भी इस वित्तीय वर्ष में 4000 करोड़ से ज्यादा का उत्पादन होना लगभग तय माना जा रहा है। संभवत इसलिए यहां के ईडी को दिल्ली कॉरपोरेट में डायरेक्टर (ओएसडी) बनाने के साथ ही इस यूनिट का काम भी 31 मार्च 2025 तक के लिए सौंप दिया है।
मामला 30 हजार एमवीए का
2021—22 19 हजार एमवीए
2022—23 21 हजार एमवीए
2023—24 23 हजार 700 एमवीए
2024—25 30 हजार एमवीए से ज्यादा