18.5 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeराज्यमसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का आरोप, राम सेना का हमला,...

मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का आरोप, राम सेना का हमला, कई महिलाएं घायल

Published on

मंगलुरु,

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के मुख्यालय मंगलुरु के बेजई में एक मसाज पार्लर पर कट्टरपंथी समूह के लोगों ने हमला कर दिया. यहां जमकर तोड़फोड़ की गई और कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई. इसमें कई लोग घायल हो गए, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. आरोप है कि इस पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलुरु के बेजई में मसाज पार्लर स्थित है. यहां पुरुषों और महिलाओं दोनों को सर्विस दी जाती है. गुरुवार को अचानक एक दर्जन लोग मसाज पार्लर में घुस गए. वहां मौजूद कर्मचारियों पर हमला करना शुरू कर दिया. उन लोगों ने दुकान के अंदर की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. कर्मचारियों पर यूनिसेक्स सैलून के नाम पर अनैतिक देह व्यवहार करने का आरोप लगाया. इस हमले के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर, जो दक्षिण कन्नड़ के पड़ोसी जिले उडुपी में थे, ने हमले की निंदा की है. उन्होंने मंगलुरु पुलिस को इस मामले की जांच करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा, “किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. हर किसी को कानून के दायरे में रहकर संगठन चलाने का अधिकार है. यदि कोई कानून अपने हाथ मे लेकर इस तरह की हिंसक हरकत करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”

कट्टरपंथी समूह राम सेना के नेता प्रसाद अत्तावर ने कहा, “हमें बताया गया है कि यूनिसेक्स सैलून की आड़ में अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा था. वहां पर महिलाओं को नशीली दवाएं दी जाती थीं. उनसे जबरन देह व्यापार कराया जाता था. सूचना मिलने पर हम वहां पहुंचे थे. हमने आरोपों को सही पाया. ऐसी समाज विरोधी हरकत का अधिकार किसी को नहीं है. इससे समाज में रहे लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ता है.”

बताते चलें कि पिछले साल नवंबर में कर्नाटक के बेलगावी में मां-बेटी के साथ मारपीट की सनसनीखेज घटना सामने आई थी. इस घटना को उनके पड़ोसियों ने अंजाम दिया था. आरोपियों का कहना था कि मां-बेटी देह व्यापार करती हैं. इसकी वजह से उनके मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 3(5), 331, 352 और 74 के तहत केस दर्ज किया था.

बताया गया कि बेलगावी में मां (60) और बेटी (29) एक साथ रहती थी. बीते दिनों उनके पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग घर में घुस गए. उनके साथ बुरी तरह से मारपीट करने लगे. इतना ही नहीं आरोपियों ने मां-बेटी को खींचते हुए घर से बाहर निकाल लिया. उनके कपड़े फाड़ डाले. इस घटना का वीडियो भी अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इस दौरान वो लोग उन पर वेश्यावृत्ति का आरोप लग रहे थे.

इस मामले में मां-बेटी द्वारा बार-बार प्रयास करने के बावजूद स्थानीय थाने में उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. इसके वे दोनों सिटी पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचे. उनके निर्देश पर मारुति पुलिस स्टेशन में तीन व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. तीनों आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. पीड़ित मां-बेटी लगातार अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग कर रही थी.

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल पर अमिताभ की कॉलर ट्यून से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी परेशान हटाया जा सकता है संदेश

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल कॉल करने से पहले सुनाई देने वाली साइबर जागरूकता कॉलर ट्यून जिसमें...

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...