भेल भोपाल।
टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट भेल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सीजन 3 के तहत पहला सेमीफाइनल मुकाबला सीआईएसएफ डिफेंडर एवं ब्लॉक नं. 1 एवेंजर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीआईएसएफ ने निर्धारित 8 ओवरों मे 100 रन बनाकर 101 रनों का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए एवेंजर्स ने 8 ओवरों मे 8 विकेट खोकर 99 रन ही बना पाई। इस तरह से सीआईएसएफ डिफेंडर ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। आखिरी ओवर में 6 बालों में 9 रन बनाने थे, अंतिम बाल पर 2 रन बनाने थे मगर एवेंजर्स नही बना पाई।
रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर सीआईएसएफ डिफेंडर ने फाइनल मे अपनी जगह बना ली। मैन आफ द मैच अरुन कुमार को भेल के एजीएम प्रकाश वीर सिह एवं सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट दीपक अस्थाना के द्वारा प्रदान किया गया। कल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल ट्रैक्शन टाईगर एवं सुपर एससीआर के बीच खेला जाएगा।