‘हमारे लिए स्टार और आम आदमी बराबर’, सैफ केस में विपक्ष के आरोपों पर बोले फडणवीस

दावोस/मुंबई,

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावोस वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2025 के दौरान आजतक से विशेष बातचीत की. उन्होंने सैफ अली खान पर हुए हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि मुंबई सबसे सुरक्षित शहर है. फडणवीस ने बताया कि उनकी प्राथमिकता पारदर्शी शासन, बुनियादी ढांचे का विकास और रोजगार सृजन है.

उनसे मुंबई की कानून-व्यवस्था और सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सवाल पूछा गया. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि फडणवीस की सरकार में मुंबई में जब बॉलीवुड स्टार ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का क्या. जवाब में देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘हमारे लिए बॉलीवुड स्टार और आम आदमी समान हैं.’

‘मुंबई देश की सबसे सेफ सिटी’
उन्होंने कहा, ‘जहां तक विपक्ष का सवाल है, तो जो लोग पुलिस की मदद से देश के सबसे बड़े उद्योगपति के घर के नीचे बम रखते हैं, उनको तो यह बोलने का अधिकार नहीं है. जहां तक मुंबई का सवाल है, देश का सबसे सुरक्षित शहर मुंबई है. आज भी मुंबई में रात को 12 बजे महिलाएं बाहर निकलती हैं, कभी हादसा नहीं होता.’ फडणवीस ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि मुंबई में घटनाएं नहीं होती. एक भी घटना होती है तो वह गंभीर है. लेकिन इसे इस तरह से दिखाना कि मुंबई असुक्षित हो गई है, गलत है.’

‘विपक्ष लेना चाहता है बांग्लादेशियों के वोट’
फडणवीस से पूछा गया कि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि सैफ के हमलावर को बांग्लादेशी इसलिए बताया जा रहा है क्योंकि बीएमसी के इलेक्शन हैं. जवाब में उन्होंने कहा, ‘इस तरह की बातें कहने वाला मूर्ख है. जब हमारे सामने कई सबूत हैं कि वो बांग्लादेशी है. उसने बताया कि वो कैसे आया, उसने कहां कागज तैयार किए, उसका गांव ट्रेसआउट हो गया. मैं तो उल्टा कहता हूं कि बीएमसी के चुनाव हैं इसलिए विपक्ष को बांग्लादेशियों को यहां बसाना है. उनका वोट लेना है.’

क्या हुआ था 16 जनवरी की रात?
दरअसल 16 जनवरी की देर रात सैफ अली खान के घर में एक शख्स घुस आया था जो सीधा बच्चों- तैमूर-जेह के कमरे में जाकर छुपा था. उसकी हरकत की भनक जब नैनी को लगी तो उन्होंने बच्चों को बचाने की कोशिश की. तभी शोर सुनकर सैफ कमरे में आ गए और बीच बचाव करने की कोशिश की. लेकिन गुस्से में चोर ने उनपर चाकू से 6 बार वार कर दिया.

इसके बाद घायल हालत में सैफ तैमूर के साथ ऑटो में बैठकर लीलावती अस्पताल गए, जहां उनकी दो सर्जरी की गई. डॉक्टर्स ने उनकी रीढ़ की हड्डी के पास से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला था. बता दें, चोर की पहचान मोहम्मद शरीफुल के रूप में हुई है. वो पुलिस की गिरफ्त में है.

About bheldn

Check Also

लालू की सियासी प्लानिंग में फिट बैठे पशुपति पारस! कुशवाहा और दलित वोटों को लेकर तनाव में नीतीश

पटना राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस के महागठबंधन में जाने के अटकलों …