भोपाल के नारियल खेड़ा में श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठाः नगर भ्रमण में उमड़ा जनसैलाब

भोपाल

भोपाल के नारियल खेड़ा स्थित प्राचीन श्री खेड़ापति सरकार हनुमान मंदिर में श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश आरोहण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 23 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें राम, लक्ष्मण, मैया सीता एवं भक्त हनुमान जी की मूर्तियों के साथ कलश यात्रा का नगर भ्रमण किया गया।

यात्रा में भाई-बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जहां पुरुष बैंड बाजे ढोल-ताशे और डीजे की धुन पर नृत्य करते दिखे, वहीं महिलाओं ने संगीत भजन के साथ यात्रा में भाग लिया। नगर भ्रमण दौरान भगवान परिवार की आरती कर लोगों ने पुष्प बरसात भी कई जगह की कर्मकांड ज्योति विशेषज्ञ पंडित प्रदीप शास्त्री और मंदिर के पुजारी पंडित बैजनाथ तिवारी के अनुसार, शाम 7:35 बजे विधि-विधान के साथ भगवान श्री राम परिवार एवं भक्त हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई ।

कार्यक्रम में मुख्य यजमान एवं संरक्षक राजेश मेहरा और मंदिर के अध्यक्ष पप्पू मेहरा की विशेष भूमिका रही। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुधीर गुप्ता, मंडल अध्यक्ष ठाकुर सूरज सिंह भदोरिया, वार्ड पार्षद देवेंद्र भार्गव, वरिष्ठ समाजसेवी – मनोहर मेहरा, पार्षद मनोज राठौर और पूर्व पार्षद मंजू धर्मेंद्र दिवाकर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मंदिर प्रबंधन की ओर से संरक्षक श्री सुधीर गुप्ता, उपाध्यक्ष ठाकुर सूर्यकांत और चौधरी शशिकांत कार्यक्रम में शामिल रहे ।

About bheldn

Check Also

कॉर्पोरेट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स का सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान*

भोपाल कॉर्पोरेट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई ने 22 जनवरी …