ये चल क्या रहा है… गुजरात पुलिस की सुरक्षा मिलने पर केजरीवाल हैरान, चुनाव आयोग से पूछा सवाल

नई दिल्ली,

विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) चीफ अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा का मुद्दा गरमाया हुआ है। दिल्ली में केजरीवाल की सुरक्षा से दो दिन पहले पंजाब पुलिस की सिक्युरिटी हटाई गई है। इस बीच शनिवार को चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में गुजरात पुलिस को तैनात किया है। इस पर केजरीवाल ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘गुजरात पुलिस का ये आदेश पढ़िये। दिल्ली से चुनाव आयोग ने पंजाब पुलिस हटाकर गुजरात पुलिस तैनात कर दी है। ये चल क्या रहा है?’ पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने गुरुवार को कहा था कि केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात उनके राज्य के पुलिसकर्मियों को वापस बुला लिया गया है। यादव ने कहा था, ‘दिल्ली पुलिस और निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद हमने केजरीवाल जी की सुरक्षा में पंजाब पुलिस की तैनाती हटा ली है।’दरअसल केजरीवाल ने गुजरात पुलिस का आदेश शेयर कर चुनाव आयोग की समझ पर सवाल उठाए हैं. ये परिपत्र 9 जनवरी 2025 का है.

पंजाब पुलिस सिर्फ केजरीवाल की सुरक्षा के लिए आई थी
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस को चुनाव आयोग ने नहीं बुलाया था और न ही दिल्ली में चुनाव की ड्यूटी के लिए पंजाब पुलिस आई थी. पंजाब पुलिस सिर्फ और सिर्फ अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा के लिए आई थी, जिसमें पंजाब के 12 से 15 पुलिसकर्मी थे, जो नियमों के खिलाफ था. इसलिए पंजाब के DGP ने सुरक्षा वापस ली और पंजाब पुलिस को दिल्ली से जाना पड़ा, क्योंकि अरविंद केजरीवाल दिल्ली पुलिस की Z प्लस की सुरक्षा भी ले रहे थे. साथ में पंजाब पुलिस की भी सुरक्षा ले रहे थे.

दिल्ली चुनाव के लिए गुजरात ही नहीं, कई राज्यों की पुलिस तैनात
बात गुजरात पुलिस की करें तो देश के हर राज्य ने जब चुनाव होते हैं, तब अलग-अलग राज्यों की पुलिस को चुनाव आयोग चुनाव ड्यूटी के लिए बुलाता है. चुनाव आयोग गृह मंत्रालय को लिखता है और गृह मंत्रालय बाकी राज्यों से कॉर्डिनेट करके आर्म्ड पुलिस मुहैया करवाता है. सिर्फ गुजरात की आर्म्ड पुलिस ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड पुलिस, कर्नाटक पुलिस समेत कई राज्यों की पुलिस दिल्ली में है, इनका काम कानून व्यवस्था में सहयोग करना, पोलिंग बूथ पर तैनात रहना होता है, ये सभी चुनाव आयोग के अंडर ड्यूटी करते हैं.

केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही केंद्र सरकार : AAP
आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की ‘हत्या’ की साजिश रचने का आरोप लगाया और निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि पंजाब पुलिस द्वारा उन्हें प्रदान की गई सुरक्षा को बहाल किया जाए, जो वापस ले ली गई है। इस आरोप पर भाजपा या दिल्ली पुलिस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा है कि उन्होंने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप’ को ‘समान अवसर’ देने, केजरीवाल को पंजाब पुलिस से मिली सुरक्षा बहाल करने और उन पर ‘जानलेवा’ हमलों की जांच करने की मांग की है।

About bheldn

Check Also

भारत में हर रोज 462 मौतें, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 22,595 मौतें, तमिलनाडु में सबसे ज्यादा एक्सीडेंट

चेन्नै/नई दिल्ली देश में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। साल 2022 में रोजाना 462 …