11.4 C
London
Sunday, November 16, 2025
Homeभेल न्यूज़भारत विश्‍व अर्थ व्‍यवस्‍था में अग्रणी देश के रूप में उभर रहा...

भारत विश्‍व अर्थ व्‍यवस्‍था में अग्रणी देश के रूप में उभर रहा है—रामनाथन

Published on

— बीएचईएल भोपाल इकाई में गणतंत्र दिवस समारोह

भेल भोपाल।

Trulli

बीएचईएल भोपाल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्‍य में कार्यपालक निदेशक एसएम रामनाथन द्वारा पिपलानी परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें सलामी दी। समारोह में विशेष रूप से लेडीज क्‍लब की अध्‍यक्षा संगीता रामनाथन, रोजी उपाध्याय, प्रदीप कुमार उपाध्‍याय, महाप्रबंधक (ऑपरेशन्‍स), अविनाश चन्‍द्रा, महाप्रबंधक (वेक्‍स, एमओडी, एलजीएक्‍स एवं टीसीबी ऑपरेशन्‍स) एवं अध्‍यक्ष, भेकनिस, ए औरंगाबादकर, महाप्रबंधक (वेक्‍स एवं एमओडी) एवं उपाध्‍यक्ष, भेकनिस एवं सांस्कृतिक सचिव, भेकनिस, कमांडेंट हरीश कुमार साहू, सभी महाप्रबंधक—डीआरओ, भेकनिस—यूनियनों के सभी पदाधिकारीगण तथा क्‍लब की सभी उपाध्‍यक्षा भी उपस्थित थीं।

श्री रामनाथन ने 76वें गणतंत्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएँ एवं बधाई देते हुए कहा कि आज भारत विश्‍व अर्थ व्‍यवस्‍था में अग्रणी देश के रूप में उभर रहा है। देश में विकास के साथ बिजली की मांग तेजी के साथ बढ़ रही है और भारत सरकार ने इस बढ़ती हुई बिजली की मांग को ध्‍यान में रखते हुए कई थर्मल आधारित सुपर क्रिटिकल परियोजनाओं के लिए भी सहमति दी है। भारत सरकार का यह निर्णय बीएचईएल के लिए एक अत्‍यंत स्‍वागत योग्‍य कदम है। इसके फलरूवरूप उद्योग, परिवहन, न्‍यूक्लियर, हाइड्रो, गैर-पारंपरिक ऊर्जा एवं डिफेंस के साथ आज थर्मल पॉवर क्षेत्र में भी अनेक आर्डर प्राप्‍त हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री के “आत्‍मनिर्भर भारत” और “मेक इन इंडिया“ अभियान के तहत देश के विभिन्‍न अन्‍य उद्योगों के साथ बीएचईएल को भी काफी प्रोत्‍साहन प्राप्‍त हुआ है। वर्ष 2025 बीएचईएल के लिए नई उम्मीदों और आशाओं के साथ शुरू हुआ है। केएस मूर्ति, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के सक्षम एवं कुशल नेतृत्व में बीएचईएल ने नए व्यापारिक क्षेत्रों में सफलता के साथ-साथ इंजीनियरिंग कंपनी के रूप में स्‍थापित अपनी साख को और मजबूत किया है।

इसके पश्‍चात विभिन्न विभागों द्वारा विश्‍वकर्मा जयंती के उपलक्ष्‍य में पुरस्‍कृत झांकियों का प्रदर्शन किया गया और विभिन्न सांस्कृतिक मंडलो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। विभिन्‍न स्‍कूलों के बच्‍चों द्वारा परेड तथा अन्‍य प्रस्‍तुतियॉं दी गईं। सीआईएसएफ, भोपाल यूनिट द्वारा आतंकवाद से निपटने में सैन्‍य बल की सक्षम नीति और फायरबिंग के प्रदर्शन की सभी ने सराहना की। इस अवसर पर मानव संसाधन विभाग द्वारा सर्वश्रेष्‍ठ कार्यपालक, पर्यवेक्षक एवं कर्मकार पुरस्‍कार भी प्रदान किए गए।

कवि सम्मेलन का आयोजन
इसी क्रम में भेकनिस द्वारा लोकप्रिय अखिल भारतीय कवि सम्‍मेलन का भी सांस्‍कृतिक भवन में आयोजन किया गया। एसएम रामनाथन, कार्यपालक निदेशक, प्रदीप उपाध्‍याय, महाप्रबंधक (ऑपरेशन्‍स), अविनाश चन्‍द्रा, महाप्रबंधक (वेक्‍स, एमओडी, एलजीएक्‍स एवं टीसीबी ऑपरेशन) एवं अध्‍यक्ष, भेकनिस, ए औरंगाबादकर, महाप्रबंधक (वेक्‍स एवं एमओडी) एवं उपाध्‍यक्ष, भेकनिस ने सभी कवियों का सम्‍मान किया। कवि सम्‍मेलन में डॉ. शिव ओम अंबर, फर्रूखाबाद, मुमताज नसीम, दिल्‍ली, हेमंत पांडेय, कानपुर, अशोक चारण, जयपुर, विकास बौखल, बाराबंकी, अभिषेक अरजरिया, छतरपुर एवं अभिषेक जैन “अबोध“ बीएचईएल, भोपाल ने अपनी रचनाओं से लोगों को मंत्रमुग्‍ध कर दिया।

Latest articles

पुलिस थाना पिपलानी की बड़ी सफलता, नकली नोट बनाने वाला पुलिस गिरफ्त में।

भोपाल भारत वर्ष मे पकडे जा रहे नकली नोट एवं उनसे संबधित व्यक्तियों के...

67वां आकाशवाणी संगीत सम्मेलन सम्पन्न, संगीत की सुरमयी शाम ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

भोपाल। आकाशवाणी द्वारा आयोजित 67वां आकाशवाणी संगीत सम्मेलन दिनांक 15 नवम्बर को समन्वय भवन,...

बरेली में दिल्ली से झारखंड जा रही मालगाड़ी बनी ‘द बर्निंग ट्रेन’, डिब्बे में लगी आग से मचा हड़कंप

बरेली।रेलवे यार्ड में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब किशनगंज–दिल्ली से झारखंड जा रही...

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक ही परिवार के पाँच लोग जिंदा जले

मुजफ्फरपुर।बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक हादसा...

More like this

रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़कर भेल के जवाहरलाल  नेहरू विद्यालय में मनाया बाल मेला

भेल भोपाल ।भेल शिक्षा मंडल द्वारा संचालित जवाहरलाल नेहरू स्कूल प्राइमरी विंग गोविंदपुरा में...

भेल में भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती मनाई,जीएम हेड पहुंचे

भेल भोपाल ।बीएचईएल में भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्‍य में...

बीएचईएल कर्मचारियों की समस्याओं  के निराकरण हेतु हेम्टू इंटक यूनियन ने किया सत्याग्रह

भेल भोपाल ।सर्वप्रथम देश के प्रथम प्रधानमंत्री आधुनिक भारत के निर्माता भेल भोपाल के...