12.8 C
London
Monday, August 25, 2025
Homeभेल न्यूज़भारत विश्‍व अर्थ व्‍यवस्‍था में अग्रणी देश के रूप में उभर रहा...

भारत विश्‍व अर्थ व्‍यवस्‍था में अग्रणी देश के रूप में उभर रहा है—रामनाथन

Published on

— बीएचईएल भोपाल इकाई में गणतंत्र दिवस समारोह

भेल भोपाल।

बीएचईएल भोपाल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्‍य में कार्यपालक निदेशक एसएम रामनाथन द्वारा पिपलानी परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें सलामी दी। समारोह में विशेष रूप से लेडीज क्‍लब की अध्‍यक्षा संगीता रामनाथन, रोजी उपाध्याय, प्रदीप कुमार उपाध्‍याय, महाप्रबंधक (ऑपरेशन्‍स), अविनाश चन्‍द्रा, महाप्रबंधक (वेक्‍स, एमओडी, एलजीएक्‍स एवं टीसीबी ऑपरेशन्‍स) एवं अध्‍यक्ष, भेकनिस, ए औरंगाबादकर, महाप्रबंधक (वेक्‍स एवं एमओडी) एवं उपाध्‍यक्ष, भेकनिस एवं सांस्कृतिक सचिव, भेकनिस, कमांडेंट हरीश कुमार साहू, सभी महाप्रबंधक—डीआरओ, भेकनिस—यूनियनों के सभी पदाधिकारीगण तथा क्‍लब की सभी उपाध्‍यक्षा भी उपस्थित थीं।

श्री रामनाथन ने 76वें गणतंत्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएँ एवं बधाई देते हुए कहा कि आज भारत विश्‍व अर्थ व्‍यवस्‍था में अग्रणी देश के रूप में उभर रहा है। देश में विकास के साथ बिजली की मांग तेजी के साथ बढ़ रही है और भारत सरकार ने इस बढ़ती हुई बिजली की मांग को ध्‍यान में रखते हुए कई थर्मल आधारित सुपर क्रिटिकल परियोजनाओं के लिए भी सहमति दी है। भारत सरकार का यह निर्णय बीएचईएल के लिए एक अत्‍यंत स्‍वागत योग्‍य कदम है। इसके फलरूवरूप उद्योग, परिवहन, न्‍यूक्लियर, हाइड्रो, गैर-पारंपरिक ऊर्जा एवं डिफेंस के साथ आज थर्मल पॉवर क्षेत्र में भी अनेक आर्डर प्राप्‍त हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री के “आत्‍मनिर्भर भारत” और “मेक इन इंडिया“ अभियान के तहत देश के विभिन्‍न अन्‍य उद्योगों के साथ बीएचईएल को भी काफी प्रोत्‍साहन प्राप्‍त हुआ है। वर्ष 2025 बीएचईएल के लिए नई उम्मीदों और आशाओं के साथ शुरू हुआ है। केएस मूर्ति, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के सक्षम एवं कुशल नेतृत्व में बीएचईएल ने नए व्यापारिक क्षेत्रों में सफलता के साथ-साथ इंजीनियरिंग कंपनी के रूप में स्‍थापित अपनी साख को और मजबूत किया है।

इसके पश्‍चात विभिन्न विभागों द्वारा विश्‍वकर्मा जयंती के उपलक्ष्‍य में पुरस्‍कृत झांकियों का प्रदर्शन किया गया और विभिन्न सांस्कृतिक मंडलो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। विभिन्‍न स्‍कूलों के बच्‍चों द्वारा परेड तथा अन्‍य प्रस्‍तुतियॉं दी गईं। सीआईएसएफ, भोपाल यूनिट द्वारा आतंकवाद से निपटने में सैन्‍य बल की सक्षम नीति और फायरबिंग के प्रदर्शन की सभी ने सराहना की। इस अवसर पर मानव संसाधन विभाग द्वारा सर्वश्रेष्‍ठ कार्यपालक, पर्यवेक्षक एवं कर्मकार पुरस्‍कार भी प्रदान किए गए।

कवि सम्मेलन का आयोजन
इसी क्रम में भेकनिस द्वारा लोकप्रिय अखिल भारतीय कवि सम्‍मेलन का भी सांस्‍कृतिक भवन में आयोजन किया गया। एसएम रामनाथन, कार्यपालक निदेशक, प्रदीप उपाध्‍याय, महाप्रबंधक (ऑपरेशन्‍स), अविनाश चन्‍द्रा, महाप्रबंधक (वेक्‍स, एमओडी, एलजीएक्‍स एवं टीसीबी ऑपरेशन) एवं अध्‍यक्ष, भेकनिस, ए औरंगाबादकर, महाप्रबंधक (वेक्‍स एवं एमओडी) एवं उपाध्‍यक्ष, भेकनिस ने सभी कवियों का सम्‍मान किया। कवि सम्‍मेलन में डॉ. शिव ओम अंबर, फर्रूखाबाद, मुमताज नसीम, दिल्‍ली, हेमंत पांडेय, कानपुर, अशोक चारण, जयपुर, विकास बौखल, बाराबंकी, अभिषेक अरजरिया, छतरपुर एवं अभिषेक जैन “अबोध“ बीएचईएल, भोपाल ने अपनी रचनाओं से लोगों को मंत्रमुग्‍ध कर दिया।

Latest articles

गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान संशोधन विधेयक पर दिया इंटरव्यू: विपक्ष पर साधा निशाना

गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान संशोधन विधेयक पर दिया इंटरव्यू: विपक्ष पर साधा...

भोजपाल गरबा महोत्सव दूसरा साल, जम्बूरी मैदान पर सात दिनों तक होगी आराधना

भगवान गणेश की वंदन और पूजन के साथ शुरू हुआ गरबा प्रशिक्षण, पहले ही...

भगवान भरोसे देश का भविष्य रुपयों की बर्बादी,चिचला गाँव में, स्कूल भवन में रात में जमती है शराबियों की महफिल

बड़वाह।भगवान भरोसे देश का भविष्य रुपयों की बर्बादी,चिचला गाँव में, स्कूल भवन में रात...

भेल के समिति डायरेक्टरो ने जताया विरोध

भेल भोपाल।भेल के समिति डायरेक्टरो ने जताया विरोध,शनिवार को बीएचईएल की सम्मानित थ्रिफ्ट सोसाइटी...

More like this

भेल के समिति डायरेक्टरो ने जताया विरोध

भेल भोपाल।भेल के समिति डायरेक्टरो ने जताया विरोध,शनिवार को बीएचईएल की सम्मानित थ्रिफ्ट सोसाइटी...

संचालक मंडल की बैठक 21 सितम्बर को, आम सभा आयोजित होगी

भेल भोपाल।संचालक मंडल की बैठक 21 सितम्बर को, आम सभा आयोजित होगी,भेल की थ्रिफ्ट...

बीएचईएल में फ़िर गहराया थ्रिफ्ट विवाद

केसी दुबे, भोपालबीएचईएल में फ़िर गहराया थ्रिफ्ट विवाद शनिवार शाम थ्रिफ्ट सोसायटी के अध्यक्ष...