9 C
London
Tuesday, January 20, 2026
Homeभेल न्यूज़भारत विश्‍व अर्थ व्‍यवस्‍था में अग्रणी देश के रूप में उभर रहा...

भारत विश्‍व अर्थ व्‍यवस्‍था में अग्रणी देश के रूप में उभर रहा है—रामनाथन

Published on

— बीएचईएल भोपाल इकाई में गणतंत्र दिवस समारोह

भेल भोपाल।

बीएचईएल भोपाल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्‍य में कार्यपालक निदेशक एसएम रामनाथन द्वारा पिपलानी परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें सलामी दी। समारोह में विशेष रूप से लेडीज क्‍लब की अध्‍यक्षा संगीता रामनाथन, रोजी उपाध्याय, प्रदीप कुमार उपाध्‍याय, महाप्रबंधक (ऑपरेशन्‍स), अविनाश चन्‍द्रा, महाप्रबंधक (वेक्‍स, एमओडी, एलजीएक्‍स एवं टीसीबी ऑपरेशन्‍स) एवं अध्‍यक्ष, भेकनिस, ए औरंगाबादकर, महाप्रबंधक (वेक्‍स एवं एमओडी) एवं उपाध्‍यक्ष, भेकनिस एवं सांस्कृतिक सचिव, भेकनिस, कमांडेंट हरीश कुमार साहू, सभी महाप्रबंधक—डीआरओ, भेकनिस—यूनियनों के सभी पदाधिकारीगण तथा क्‍लब की सभी उपाध्‍यक्षा भी उपस्थित थीं।

श्री रामनाथन ने 76वें गणतंत्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएँ एवं बधाई देते हुए कहा कि आज भारत विश्‍व अर्थ व्‍यवस्‍था में अग्रणी देश के रूप में उभर रहा है। देश में विकास के साथ बिजली की मांग तेजी के साथ बढ़ रही है और भारत सरकार ने इस बढ़ती हुई बिजली की मांग को ध्‍यान में रखते हुए कई थर्मल आधारित सुपर क्रिटिकल परियोजनाओं के लिए भी सहमति दी है। भारत सरकार का यह निर्णय बीएचईएल के लिए एक अत्‍यंत स्‍वागत योग्‍य कदम है। इसके फलरूवरूप उद्योग, परिवहन, न्‍यूक्लियर, हाइड्रो, गैर-पारंपरिक ऊर्जा एवं डिफेंस के साथ आज थर्मल पॉवर क्षेत्र में भी अनेक आर्डर प्राप्‍त हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री के “आत्‍मनिर्भर भारत” और “मेक इन इंडिया“ अभियान के तहत देश के विभिन्‍न अन्‍य उद्योगों के साथ बीएचईएल को भी काफी प्रोत्‍साहन प्राप्‍त हुआ है। वर्ष 2025 बीएचईएल के लिए नई उम्मीदों और आशाओं के साथ शुरू हुआ है। केएस मूर्ति, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के सक्षम एवं कुशल नेतृत्व में बीएचईएल ने नए व्यापारिक क्षेत्रों में सफलता के साथ-साथ इंजीनियरिंग कंपनी के रूप में स्‍थापित अपनी साख को और मजबूत किया है।

इसके पश्‍चात विभिन्न विभागों द्वारा विश्‍वकर्मा जयंती के उपलक्ष्‍य में पुरस्‍कृत झांकियों का प्रदर्शन किया गया और विभिन्न सांस्कृतिक मंडलो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। विभिन्‍न स्‍कूलों के बच्‍चों द्वारा परेड तथा अन्‍य प्रस्‍तुतियॉं दी गईं। सीआईएसएफ, भोपाल यूनिट द्वारा आतंकवाद से निपटने में सैन्‍य बल की सक्षम नीति और फायरबिंग के प्रदर्शन की सभी ने सराहना की। इस अवसर पर मानव संसाधन विभाग द्वारा सर्वश्रेष्‍ठ कार्यपालक, पर्यवेक्षक एवं कर्मकार पुरस्‍कार भी प्रदान किए गए।

कवि सम्मेलन का आयोजन
इसी क्रम में भेकनिस द्वारा लोकप्रिय अखिल भारतीय कवि सम्‍मेलन का भी सांस्‍कृतिक भवन में आयोजन किया गया। एसएम रामनाथन, कार्यपालक निदेशक, प्रदीप उपाध्‍याय, महाप्रबंधक (ऑपरेशन्‍स), अविनाश चन्‍द्रा, महाप्रबंधक (वेक्‍स, एमओडी, एलजीएक्‍स एवं टीसीबी ऑपरेशन) एवं अध्‍यक्ष, भेकनिस, ए औरंगाबादकर, महाप्रबंधक (वेक्‍स एवं एमओडी) एवं उपाध्‍यक्ष, भेकनिस ने सभी कवियों का सम्‍मान किया। कवि सम्‍मेलन में डॉ. शिव ओम अंबर, फर्रूखाबाद, मुमताज नसीम, दिल्‍ली, हेमंत पांडेय, कानपुर, अशोक चारण, जयपुर, विकास बौखल, बाराबंकी, अभिषेक अरजरिया, छतरपुर एवं अभिषेक जैन “अबोध“ बीएचईएल, भोपाल ने अपनी रचनाओं से लोगों को मंत्रमुग्‍ध कर दिया।

Latest articles

नववर्ष मिलन समारोह 2026 में सांस्कृतिक और प्रतिभा सम्मान का आयोजन—उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद में नवीन कार्यकारिणी का गठन

भोपाल।उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में नववर्ष मिलन समारोह 2026 का भव्य आयोजन...

बीएचईएल ने जारी किए दिसंबर तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजे

भेल नई दिल्ली।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही...

व्यापारियों के विरोध के बावजूद विजय मार्केट बरखेड़ा में बीएचईएल प्रशासन ने अवैध कब्जों के विरुद्ध की सख्त कार्रवाई

भेल भोपाल । बीएचईएल भोपाल के महाप्रबंधक  टीयू सिंह एवं टाउनशिप प्रमुख प्रशांत पाठक के...

भोपाल तमिल संगम द्वारा पोंगल 2026 का भव्य आयोजन

भोपाल, उलगत तमिल संगम, मदुरै तथा ऑर्गनाइजेशन ऑफ ऑल इंडिया तमिल संगम्स, चेन्नई से संबद्ध...

More like this

बीएचईएल ने जारी किए दिसंबर तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजे

भेल नई दिल्ली।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही...

व्यापारियों के विरोध के बावजूद विजय मार्केट बरखेड़ा में बीएचईएल प्रशासन ने अवैध कब्जों के विरुद्ध की सख्त कार्रवाई

भेल भोपाल । बीएचईएल भोपाल के महाप्रबंधक  टीयू सिंह एवं टाउनशिप प्रमुख प्रशांत पाठक के...

लार्ज पावर कल्याण समिति द्वारा पिकनिक का आयोजन आज,भेल के अफसर होंगे शामिल

भोपाल।बीएचईएल भोपाल की लार्ज पावर कल्याण समिति द्वारा प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुसार इस...