10.7 C
London
Thursday, October 16, 2025
Homeराजनीतिबनारस मेट्रो से पीएम मोदी पर तंज, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सीएम योगी...

बनारस मेट्रो से पीएम मोदी पर तंज, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सीएम योगी को ताना…संसद में बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश

Published on

नई दिल्ली

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुन-चुनकर बीजेपी पर हमले बोले। उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग दिल्ली में मेट्रो बना रहे हैं वो बनारस में मेट्रो क्यों बना रहे। अपने भाषण के दौरान उन्होंने यूपी बीजेपी में आपसी-टकराव का दावा करते हुए कहा कि सरकार के डबल इंजन आपस में टकरा रहे हैं। उन्होंने खुद के सीएम रहते यूपी में शुरू किए गए इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की जमकर तारीफ की और यूपी की बीजेपी सरकार पर तंज कसा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे उद्घाटन के दिन ही बारिश से टूट गया।

अखिलेश यादव ने कहा, ‘इस समय मैं याद करना चाहता हूं कि उस समय देश के पीएम मनमोहन सिंह को जब मैं पहली बार सीएम बनकर उनसे मिलने गया था, मैं बहुत सारे काम उनके पास लेकर गया था लेकिन मैं जो जो काम उनको काम दिए थे, एक-एक काम उस समय के पीएम ने पूरा करके दिए थे। उसका परिणाम ये हुआ कि आज जितने भी मेट्रो यूपी में चल रहे हैं, चाहे वो लखनऊ, कानपुर, आगरा या नोएडा की हो। जिस समय उद्घाटन हुआ था दिल्ली से नोएडा को दिल्ली से जोड़ने का, उस समय देश के पीएम ने विदेश के बहुत बड़े उनके साथ बैठकर गए थे उद्घाटन करने। वो काम नोएडा अथॉरिटी और उस समय की सरकार ने पूरा किया। जो लोग दिल्ली में मेट्रो में बना रहे हैं वो बनारस में मेट्रो में क्यों नहीं बना रहे हैं?’

सपा मुखिया ने कहा, ’10 साल में अध्यक्ष महोदय एक भी नया राष्ट्रीय मिलिटरी स्कूल नहीं खोला है। अगर खोला हो तो बताएं। जो लोग कहते हैं कि हम इज ऑफ डुइंग रिसर्च कर रहे हैं, इनकी रिसर्च अपनी इमेज चमकाने के लिए और दूसरे की इमेज बर्बाद करने के लिए होती है। जहां कहीं भी इन्वेस्टमेंट मीट होती है, देश के सभी मंत्री पहुंच जाते हैं, सरकार के मुखिया भी वहां जाते हैं। यूपी में सबसे बड़े इन्वेस्टमेंट मीट का दावा किया गया । भरोसा ये दिलाया गया था जो एमओयू हो रहे हैं 40 लाख करोड़ के, उनको जमीन पर उतार दिया जाएगा। जो 40 लाख करोड़ के एमओयू हुए उसमें से कितना ये सरकार जमीन पर उतार पाई?’

अखिलेश यादव अक्सर यूपी में बीजेपी के भीतर टकराव की बात करते रहते हैं। ‘दिल्ली बनाम लखनऊ’ का शिगूफा छेड़ते रहते हैं। लोकसभा में भी उन्होंने दावा किया कि सरकार के डबल इंजन आपस में टकरा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘कहीं ऐसा तो नहीं सरकार के डबल इंजन आपस में टकरा रहे हों, अब तो खबरें हम ऐसा पढ़ते हैं कि न सिर्फ टकरा रही हैं बल्कि डब्बे भी टकराने लगे हैं। सुना है क्योंकि दिल्ली में चुनाव है। तो मैंने राष्ट्रपति के अभिभाषण में सुना कि यहां मेट्रो की दूरी दोगुनी कर दी गई है। मैं स्वीकार करता हूं कि दिल्ली का चुनाव है आप मेट्रो की बात करेंगे। लेकिन आपने क्योटो और वेनिस का नाम सुना है। जिसको क्योटो बनाने का सपना देखा था 10 साल पूरे हो गए हैं अभी तक वहां मेट्रो की शुरुआत नहीं हो पाई है।’

अखिलेश ने कहा, ‘चीन के सवाल पर कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के भी विचार हैं। एक समय हमलोगों ने लाखों लाख एकड़ की जमीन हमलोगों ने कोई और अब उसी रास्ते पर बीजेपी चल रही है। जमीन खोने के साथ-साथ बीजेपी कह नहीं रही है कि चीन ने कब्जा की है। जो अखबारों में खबरें निकलती है, तो सरकार को कहिए ऐसे चैनलों पर एफआईआर दर्ज करा दे।’

जाति गणना का मुद्दा उठाते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘जाति जनगणना के पक्ष में अब तो कांग्रेस पार्टी भी है। अगर उस समय कांग्रेस हमारे साथ होती तो हमें हक मांगना नहीं पड़ता। कांग्रेस से मैं कहना चाहूंगा कि हम आपके साथी हैं और इस मुद्दे पर तो हम आपके साथ और आगे चलकर भी साथ दे देंगे। अब जाति जनगणना को कोई नहीं रोक सकता है। एक सवाल और बड़ा उठा है, नौकरी को लेकर रोजगार को लेकर भारत की मैनुफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा कैसे दिया। चीन केवल एक जगह हमारे ऊपर हमला नहीं कर रहा है, जमीन भी छीन रहा है और रोजगार भी छीन रहा है। अगर कांग्रेस पार्टी का वो रास्ता था तो आपका रास्ता क्यों है। मैं जानता हूं अगर उनके सहयोगी साथी समझ जाएंगे तो वो भी साथ छोड़ जाएंगे।’

Latest articles

आय से अधिक संपत्ति का मामला : आबकारी अधिकारी की 2 करोड़ आय पर 18 करोड़ से अधिक की संपत्ति उजागर

भोपाल।लोकायुक्त पुलिस ने आबकारी अधिकारी के आठ ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई...

आधारशिला सांई बाबा मंदिर में स्थापना दिवस मनाया -12500 हजार लीटर की हांडी मैं 3500 किलो खिचड़ी बनाकर किया भोग वितरण

भेल भोपाल lबुधवार को आधारशिला सांई मंदिर के संस्थापक आरके महाजन के द्वारा 5000...

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निवास पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,मांग की कि ‘भावांतर’ नहीं, किसानों को ‘भाव’ दें

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज किसानों की लंबित...

जिला स्तरीय योग महिला प्रतियोगिता का आयोजन  

भोपाल ।शासकीय गीतांजलि कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय भोपाल में जिसमें जिले के आई.इ.एच.इ. भोपाल,...

More like this

Bihar Elections 2025: NDA को बड़ा झटका, ओम प्रकाश राजभर की SBSP ने 153 सीटों पर अकेले लड़ने का किया एलान

Bihar Elections 2025: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और SBSP अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर...