7 C
London
Thursday, December 4, 2025
HomeराजनीतिBJP और AAP के दफ्तर का माहौल टाइट, कांग्रेस ऑफिस पर सन्नाटा......

BJP और AAP के दफ्तर का माहौल टाइट, कांग्रेस ऑफिस पर सन्नाटा… चुनाव नतीजों से पहले दिल्ली में ऐसा नजारा

Published on

नई दिल्ली,

AAP-बीजेपी के दफ्तर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं

दिल्ली चुनाव के नतीजे कल सामने आएंगे, लेकिन इससे पहले राजधानी का सियासी पारा हाई है. इसी बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी के दफ्तर में तैयारियां तेज हो गई हैं. पंडाल लग रहे हैं और मंच सज रहे हैं. कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. हालांकि कांग्रेस के दफ्तर के बाहर कोई एक्टिविटी नहीं है. वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. आइए जानते हैं कि तीनों पार्टियों के कार्यलयों में क्या माहौल है…

सबसे पहले बात करें सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की तो यहां चुनाव परिणाम से पहले जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर एक बड़ी सी स्टेज लगाई गई है, और कल जो लोग यहां आएंगे, उनके आने-जाने के लिए रास्ते भी बनाए जा रहे हैं. साथ ही दरी बिछाई जा रही हैं, और टेबल-कुर्सियां बिछाई जा रही हैं.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी एग्जिट पोल्स के आंकड़े सामने आने के बाद काफी उत्साहित नजर आ रही है. चुनाव के नतीजों से पहले बीजेपी दिल्ली के दफ्तर में खास तैयारी की जा रही है. यहां एक बड़ा हॉल तैयार किया गया है, जिसमें एक स्टेज भी बनाई गई है. कल भाजपा प्रवक्ता मीडिया को जवाब देंगे. और लाइव भी जुड़ेंगे, इसे लेकर भी तैयारी की गई है.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पर कोई भी कार्यकर्ता या कोई भी नेता मौजूद नहीं है. दफ्तर के बाहर एकदम सन्नाटा पसरा हुआ है, कांग्रेस के दफ्तर के बाहर के नजारे को देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां दिल्ली चुनाव के नतीजों को लेकर कोई तैयारी ही नहीं है.

Latest articles

पेट्रोल के टैंकर से अचानक रिसाव

भोपाल ।राजधानी के एयरपोर्ट रोड पर बुधवार को दोपहर करीब चार बजे गुलमोहर गार्डन...

कैंसर अस्पताल भोपाल में मरीजों को कंबल एवं खाद्य सामग्री का वितरण

भोपाल।अखिल भारतीय गोस्वामी सभा, दिल्ली की प्रदेश इकाई मध्यप्रदेश एवं महिला कार्यकारिणी भोपाल द्वारा...

More like this

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी पर नई एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली।नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी...

हवा-पानी प्यूरिफायर पर से जीएसटी हटाएं: केजरीवाल

नई दिल्ली।दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।...