AAP-बीजेपी के दफ्तर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं

BJP और AAP के दफ्तर का माहौल टाइट, कांग्रेस ऑफिस पर सन्नाटा… चुनाव नतीजों से पहले दिल्ली में ऐसा नजारा

नई दिल्ली,

AAP-बीजेपी के दफ्तर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं

दिल्ली चुनाव के नतीजे कल सामने आएंगे, लेकिन इससे पहले राजधानी का सियासी पारा हाई है. इसी बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी के दफ्तर में तैयारियां तेज हो गई हैं. पंडाल लग रहे हैं और मंच सज रहे हैं. कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. हालांकि कांग्रेस के दफ्तर के बाहर कोई एक्टिविटी नहीं है. वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. आइए जानते हैं कि तीनों पार्टियों के कार्यलयों में क्या माहौल है…

सबसे पहले बात करें सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की तो यहां चुनाव परिणाम से पहले जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर एक बड़ी सी स्टेज लगाई गई है, और कल जो लोग यहां आएंगे, उनके आने-जाने के लिए रास्ते भी बनाए जा रहे हैं. साथ ही दरी बिछाई जा रही हैं, और टेबल-कुर्सियां बिछाई जा रही हैं.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी एग्जिट पोल्स के आंकड़े सामने आने के बाद काफी उत्साहित नजर आ रही है. चुनाव के नतीजों से पहले बीजेपी दिल्ली के दफ्तर में खास तैयारी की जा रही है. यहां एक बड़ा हॉल तैयार किया गया है, जिसमें एक स्टेज भी बनाई गई है. कल भाजपा प्रवक्ता मीडिया को जवाब देंगे. और लाइव भी जुड़ेंगे, इसे लेकर भी तैयारी की गई है.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पर कोई भी कार्यकर्ता या कोई भी नेता मौजूद नहीं है. दफ्तर के बाहर एकदम सन्नाटा पसरा हुआ है, कांग्रेस के दफ्तर के बाहर के नजारे को देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां दिल्ली चुनाव के नतीजों को लेकर कोई तैयारी ही नहीं है.

About bheldn

Check Also

PM मोदी के बगल में चिराग, फोटो फ्रेम से आउट मांझी! कुछ दिन पहले बिहार की रैली में औकात दिखाने की कही थी बात

पटना बिहार के सियासी गलियारे में दिल्ली से आई एक फोटो शूट से हलचल मच …