‘…गेहूं लेने सबसे पहले आ जाते हैं,’ BJP को वोट न देने वालों पर MP सरकार के मंत्री ने कसा तंज

सीहोर ,

अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं. मंत्री ने एक सभा में बीजेपी के वोट न देने वालों को लेकर कहा, “वोट देते समय न जाने इनमें पाकिस्तान की माता आ जाती है क्या, लेकिन गेहूं (सरकारी राशन) लेने सबसे पहले चले आते हैं.”

मोहन सरकार के कैबिनेट मंत्री के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सीहोर जिले के इछावर क्षेत्र में एक कार्यक्रम में मंत्री वर्मा ने आगे अपने संबोधन में कहा, ”हम देश के लिए काम करते हैं. बीजेपी ने ही स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया था. किसी भी वर्ग के व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं करते हैं. यह देश आपका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका आज पूरी दुनिया में बज रहा है.” देखें Video:-

बताया गया है कि जिले के इछावर विधायक एमपी के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा इछावर विधानसभा के तहत आने वाले धामंदा गांव में शहीद की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह बयान दिया. मंत्री का बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

About bheldn

Check Also

2032 में पृथ्वी से टकरा सकता है क्षुद्रग्रह, नासा ने कहा- पहले से ज्यादा बढ़ी टक्कर की संभावना, कितना खतरा!

न्यूयॉर्क: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि 2032 में एक विशाल क्षुद्रग्रह के …