ट्रेनी आईएएस ने विधायक की मां और बहू को दिया धक्का, ड्राइवर को घर में घुसकर मारा, ग्रामीणों ने घेरा तो मांगी माफी

मंडला

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एक ट्रेनी आईएएस पर मारपीट का आरोप लगा है। आरोप है कि ट्रेनी आईएएस अफसर ने कांग्रेस विधायक के घर में घुसकर मारपीट की। अधिकारी ने विधायक की मां को धक्का भी दिया। साथ ही भाई की कॉलर पकड़ कर धमकी दी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। इसके बाद एसडीएम ने हाथ जोड़कर लोगों से माफी मांगी। मामला शनिवार का है। घटना जिले के घुघरी थाना क्षेत्र के खम्तरा गांव का है।

बिछिया विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा ने आरोप लगाया है कि एसडीएम अकिप खान शनिवार को घर में घुसे और उनके भाई की जेसीबी के ड्राइवर के साथ मारपीट की। विधायक ने बताया कि गांव में एक लड़का गोशाला की भराई के लिए जेसीबी से मिट्टी खोद रहा था। इसी दौरान एसडीएम अकिप खान वहां पहुंच गए। एसडीएम को देखकर लड़का मेरे घर की में भागकर घुस गया।

दौड़कर घर में घुसे एसडीएम
लड़के का पीछा करते हुए एसडीएम भी मेरे घर में घुस गए। इस दौरान उन्होंने उस लड़के से मारपीट की। इसी दौरान एसडीएम ने मेरी मां और बहू को भी धक्का दिया। विधायक ने कहा कि एक जिम्मेदार अधिकारी को ऐसा नहीं करना चाहिए। यदि कोई अपराध था तो कार्रवाई करना चाहिए, लेकिन मारपीट करने का अधिकार किसने दे दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए।

एसडीएम ने मांगी माफी
मारपीट की इस घटना की खबर गांव में फैल गई। जिसके बाद सभी ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों ने एसडीएम और उनके स्टाफ को मौके पर घेर लिया। जिसकी जानकारी स्थानीय थाने को देनी पड़ी। मौके पर पुलिस टीम पहुंची। पुलिस के मामले को शांत कराया। मामले को शांत करने के लिए एसडीएम को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्रवाई के दौरान गलतफहमी हो गई थी।

ड्राइवर ने दर्ज कराई शिकायत
वहीं, इस पूरे मामले में पीड़ित जेसीबी ड्राइवर ने घुघरी थाने में एसडीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ड्राइवर ने आरोप लगाया है कि एसडीएम ने गाली-गलौज, मारपीट और धमकी की है। ड्राइवर ने पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।

About bheldn

Check Also

मध्य प्रदेश : हिस्ट्रीशीटर कासिम कसाई की फायरिंग में ASI घायल, थाना प्रभारी बाल-बाल बचे

दमोह , मध्य प्रदेश में पुलिस पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले …