UP: पत्नी को मारने चला था शख्स, साले ने उसी कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट

कानपुर,

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां घरेलू विवाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश की. मगर, मौके पर पहुंचे महिला के भाई ने उसी कुल्हाड़ी से अपने बहनोई की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी साले और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, कानपुर के सचिन इलाके में रहने वाला बाल गोविंद अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ ससुराल के पास रहता था. पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे, जिससे रिश्ते में तनाव बना हुआ था. 5 फरवरी को भी बाल गोविंद का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. परेशान पत्नी ने अपने भाई राजकुमार को बुलाया और पति की शिकायत की.

भाई ने बहन को बचाने के लिए बहनोई की ले ली जान
राजकुमार तुरंत बहन के घर पहुंचा और जीजा बाल गोविंद को समझाने लगा. लेकिन बाल गोविंद गुस्से से आगबबूला हो गया और चिल्लाकर बोला, यह मेरी बीवी है, मैं इसे काट डालूंगा, तुम्हें क्या मतलब? इतना कहकर उसने पास पड़ी कुल्हाड़ी उठा ली और पत्नी की ओर वार करने के लिए लपका. जैसे ही बाल गोविंद ने कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश की, राजकुमार ने झपटकर कुल्हाड़ी छीन ली. इसी दौरान उसकी बहन किसी तरह वहां से भाग निकली और बच्चों को लेकर मायके चली गई. लेकिन राजकुमार और बाल गोविंद के बीच बहस जारी रही.

गुस्से में आगबबूला बाल गोविंद फिर से चिल्लाया, अगर मेरी पत्नी वापस नहीं आई, तो मैं उसे काट डालूंगा. यह सुनकर राजकुमार का गुस्सा भड़क उठा और उसने आव देखा न ताव और उसी कुल्हाड़ी से बाल गोविंद पर हमला कर दिया. लगातार कई वार करने के बाद उसने अपने जीजा को मौत के घाट उतार दिया.

बेटे ने दिया पिता का साथ, लाश को ठिकाने लगाने की थी कोशिश
हत्या के समय राजकुमार का बेटा संदीप भी मौके पर मौजूद था. पिता को हत्या करते देख वह भी उसका साथ देने लगा. दोनों ने मिलकर बाल गोविंद की लाश को कपड़े में लपेटा और उसे पास के एक खाली प्लॉट में फेंक दिया, ताकि मामला दबा रहे.

पुलिस जांच में हुआ खुलासा, मोबाइल लोकेशन से मिले आरोपी
अगली सुबह जब स्थानीय लोगों ने खाली प्लॉट में लाश देखी, तो इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पूछताछ में पता चला कि बाल गोविंद का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन पड़ोसियों ने बताया कि उसकी अपने साले राजकुमार से झगड़ा हुआ था. जब पुलिस ने राजकुमार की तलाश शुरू की, तो वह अपने बेटे संदीप के साथ घर से फरार हो चुका था. पुलिस ने तुरंत उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान राजकुमार ने कबूल किया कि उसने अपनी बहन को बचाने के लिए बाल गोविंद को मार डाला.

आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने राजकुमार और उसके बेटे संदीप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

रायपुर,

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए. आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों के 4 जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से दो जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अन्य दो घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. आईजी बस्तर ने बताया कि इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में बीजापुर और नारायणपुर से लगी महाराष्ट्र की सीमा पर रविवार सुबह उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम एंटी-नक्सल ऑपरेशन पर थी. बस्तर पुलिस ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है.

आईजी पी सुंदरराज ने कहा कि मारे गए नक्सलियों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है. मुठभेड़ की जगह से ऑटोमैटिक हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं. छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, सी-60 के जवान इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं. बीजापुर में ही 1 फरवरी, 2025 को गंगालूर इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें 8 नक्सली मारे गए थे. पिछले महीने 20-21 जनवरी को छत्तीसगढ़

About bheldn

Check Also

UP: बेटी की रेप के बाद हत्या, बचने के लिए गढ़ी कढ़ी वाली कहानी… वहशी बाप की करतूत सुन सन्न रह जाएंगे

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में एक व्यक्ति पर अपनी सात …