स्टीव स्मिथ के बाद अब केन विलियमसन… वनडे में विराट कोहली का यह बड़ा रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर

नई दिल्ली

न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी केन विलियमसन ने पाकिस्तान में खेले जा रहे त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार 133 रनों की पारी खेली। केन विलियमसन ने अपनी पारी में सिर्फ 72 गेंद में शतक पूरा किया। वनडे में केन विलियमसन का यह दूसरा सबसे तेज शतक था। इस शतकीय पारी के साथ ही केन विलियमसन ने वनडे में एक खास उपलब्धि हासिल करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विराट कोहली के एक रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया।

दरअसल केन विलियमसन ने वनडे में अपने 7000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वनडे में विलियमसन सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। विलियमसन ने अपने वनडे करियर की 159वें पारी में यह कारनामा किया है। इससे पहले दूसरे स्थान पर विराट कोहली थे। विराट कोहली ने 161 पारियों में 7000 रन के आंकड़े को छुआ था। ऐसे में अब वह तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वनडे में सबसे तेज 7000 रन बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हाशिम अमला हैं, जिन्होंने सिर्फ 150वीं पारी में यह कारनामा कर दिखाया था।

सबसे तेज 7000 वनडे रन:
हाशिम अमला (150 पारी)
केन विलियमसन (159 पारी)
विराट कोहली (161 पारी)
एबी डिविलियर्स (166 पारी)

फाइनल में पहुंच गई है न्यूजीलैंड की टीम
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेले जा रहे इस त्रिकोणीय सीरीज में न्यूजीलैंड ने बैक टू बैक जीत हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली है। कीवी टीम ने सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान को करारी मात दी थी। वहीं दूसरे मैच में टीम ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

मैच में साउथ अफ्रीका ने मैथ्यू ब्रीत्जके के 150 रनों की दमदार पारी से निर्धारित 50 ओवर के खेल में 304 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने केन विलियमसन के नाबाद 133 रनों की पारी के अलावा डेवोन कॉन्वे के 97 रनों की पारी की मदद से 8 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली।

About bheldn

Check Also

इसे कहते हैं कैच… शुभमन गिल की फील्डिंग के कारण टीम इंडिया को मिला विकेट, आपने देखा क्या?

कटक: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच बाराबती स्टेडियम पर खेला …