जब भेल के एक नेता ने की दादागिरी

भोपाल

भेल में भी अजीबो—गरीब किस्से सुनने को मिलते हैं। यहां कुछ यूनियनें अपने आपसे कम ताकतवर नहीं मानतीं। कभी प्रबंधन से टकराव की कोशिश करती हैं तो कभी सीआईएसएफ से उस पर शिकायत भी की जाए तो शीर्ष प्रबंधन आंख बंदकर बैठ जाता है। ऐसा ही एक मामला भेल की एक पॉवरफुल यूनियन के नेता का सामने आया है वैसे भी उन्हें इस यूनियन में महामंत्री जैसा पद देकर नवाजा गया है। इसलिए वह नियमों को दरकिनार कर भेल कारखाने में अपनी मनमानी चलाने से नहीं चूकते। जब वे सुबह की पाली में भेल कारखाने के गेट नंबर—6 से प्रवेश करते हैं तो गेट पर तैनात सीआईएसएफ का एक जवान उन्हें कार्ड पंच कर प्रवेश करने की बात करता है।

आश्चर्य की बात यह है कि पास होने के बाद भी नेता जी बताए कार्ड पंच करने के डृयूटी जाने की जिद पर अड़ जाते हैं। दोनों में जमकर तू—तू, मैं—मैं होती है नेताजी पूरी तरह दादागिरी पर उतारू हो जाते हैं और देख लेने तक की धमकी दे देते हैं। इस पर सीआईएसएफ द्वारा उक्त नेताजी द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार व बिना कार्ड पंच कर नियमों को दरकिनार कर कारखाने में प्रवेश करने की कोशिश को लेकर शीर्ष प्रबंधन को शिकायत कर डालते हैं, लेकिन नेताजी इतने ताकतवर हो गए कि शीर्ष प्रबंधन ने उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में मामला सुरक्षा का है। चाहे नेता हो या अभिनेता कार्रवाई तो प्रबंधन को करना चाहिए। इससे कारखाने में गलत मैसेज जा रहा है।

About bheldn

Check Also

भेल इंटक में अध्यक्ष पद को लेकर दरार

कभी भेल भोपाल में नंबर—वन यूनियन रही हेम्टू इंटक में अध्यक्ष पद को लेकर दरार …