IIT बाबा ने प्रेमानंद जी महाराज को लेकर बताई ऐसी बात, अब इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है उनका ये वीडियो

आईआईटी बाबा के नाम से फेमस अभय सिंह आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियों रहते हैं। वहीं प्रेमानंद जी हमेशा ही अपनी मन मोह लेने वाली सकारात्मक बातों के लिए जाने जाते हैं। IIT बाबा ने प्रेमानंद जी महाराज को लेकर प्रतिक्रिया दी है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी राय रखनी शुरू कर दी है।

एक वायरल वीडियो में अभय उर्फ आईआईटी बाबा ने कहा कि ‘प्रेमानंद जी की बाते सुनकर मन एक दम शांत हो जाता है।’ आईआईटी बाबा अपने एक अन्य वायरल वीडियो में बताते है कि प्रेमानंद जी से मिलने के लिए वे वृंदावन गए थे, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। वह 2 दिन वृंदावन में रुके थे, तभी उन्हें पता चला कि प्रेमानंद जी से मिलने के लिए नंबर लगाना पड़ता है और लाइन में लगना पड़ता है।

प्रेमानंद जी और सद्गुरु पर दिया बयान…
आईआईटी बाबा ने अपने एक और वायरल वीडियो में प्रेमानंद जी महाराज को सिद्ध भक्तयोगी बताया है। वह कहते हैं कि प्रेमानंद जी, जो चीजें बाले रहे हैं, सद्गुरु भी वहीं बोल रहे हैं और अगर दोनों सेम चीजें बोले रहे हैं तो कैसे एक हैं, और कैसे अलग-अलग हैं? ‘ये समझाना है, उनको आप आपस में बिठाकर बात कराएंगे, तो लोगों पर बहुत प्रभाव पड़ेगा। ऊपर से लोगों को नॉलेज भी मिलेगी, क्योंकि वो बातचीत बेहद ज्ञानपूर्ण होगी।’

आईआईटी बाबा की गिरफ्तारी…
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, IIT बाबा को हाल ही में जयपुर से पुलिस ने हिरासत में लिया था। उन्हें मारिजुआना यानी गांजा की थोड़ी मात्रा रखने के आरोप में पुलिस ने डीटेन किया था। बाद में अपने Instagram स्टोरी के जरिए उन्होंने बताया कि अब सारी समस्या सुलझा ली गई है। उन्होंने अपनी स्टोरी के जरिए, एडवोकेट और इस परिस्थिति में उनके साथ खड़े हुए लोगों का भी शुक्रिया किया है।

बताते चलें कि राजस्थान पुलिस को सूचना मिली थी कि आईआईटी बाबा होटल में आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे हैं। जिसके बाद उसे उसके ठिकाने के बारे में पता चला। वहां पहुंचने पर, उन्होंने पाया कि उसके पास बैन पदार्थ है। कम मात्रा में नशीला पदार्थ होने के कारण अभय सिंह को जमानत पर रिहा कर दिया गया, लेकिन उसके खिलाफ NDPS के तहत मामला दर्ज हो गया है!

प्रेमानंद जी महाराज…
प्रेमानंद जी महाराज ने सीधे तौर पर आईआईटी बाबा को कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन उन्होंने एक संत और महात्मा बनने वाले साधु के बारे में बताया है कि कैसे एक इंसान, सब कुछ त्यागने के बाद ही संत बन पाता है। इस 5 मिनट लंबे वीडियो में प्रेमानंद जी ने संत किसे माने? सवाल का जवाब दिया है।

About bheldn

Check Also

केजरीवाल ने आज भरा है नामांकन, क्या अबकी बार बन पाएगी आम आदमी पार्टी की सरकार, क्या कहते हैं केजरीवाल के सितारे

दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान होते ही इस बात के कयास लगने …