13.7 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeभोपालपेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की थी तैयारी, 1 घंटे तक उपद्रवियों से...

पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की थी तैयारी, 1 घंटे तक उपद्रवियों से लड़ती रही ‘लेडी सिंघम’… मऊगंज हिंसा की सुनाई आपबीती

Published on

मऊगंज,

मऊगंज जिले के गडरा गांव में 15 मार्च को हुई सनसनीखेज हिंसा में उपद्रवियों ने पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) और दो नागरिकों की हत्या कर दी थी, जबकि तहसीलदार सहित 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए. लेकिन सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर (SDOP) अंकिता शूल्या की साहस और सूझबूझ ने एक बड़े हादसे को टाल दिया. अंकिता 1 घंटे 10 मिनट तक आदिवासी उपद्रवियों के चंगुल में फंसी रहीं और अपनी जान जोखिम में डालकर फर्ज निभाया. हिंसा की शुरुआत और पुलिस पर हमला…

दरअसल, 15 मार्च को शाहपुर थाना इलाके के गडरा गांव में एक युवक की हत्या के बाद उपद्रवियों ने 5 आरोपियों को छोड़ने की मांग को लेकर पुलिस पर हमला बोल दिया. SDOP अंकिता शूल्या उस पुलिस टीम का नेतृत्व कर रही थीं, जो शव को कब्जे में लेने और आरोपियों को हिरासत में लेने गई थी.

एसडीओपी अंकिता ने बताया, “जैसे ही हमने हत्या के आरोपियों को हिरासत में लिया, पूरा गांव धमकाते हुए गाली-गलौज करने लगा. हमारी मांग को ठुकराने पर उपद्रवियों ने मुझे, मेरे बॉडीगार्ड और ड्राइवर को कमरे में बंद कर दिया. वे पेट्रोल-डीजल डालकर हमें जिंदा जलाने की योजना बना रहे थे.”

खौफनाक मंजर में अंकिता ने नहीं हारी हिम्मत
उपद्रवियों ने कमरे में आग लगाने की धमकी दी, लेकिन अंकिता ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने प्रभारी आईजी साकेत पांडे, एसपी रसना ठाकुर और अन्य अधिकारियों से संपर्क बनाए रखा. उपद्रवियों ने आरोपियों को छोड़ने की शर्त रखी, लेकिन अंकिता ने अपनी जान की परवाह न करते हुए ड्यूटी को प्राथमिकता दी. 1 घंटे 10 मिनट तक वह उपद्रवियों से जूझती रहीं. आखिरकार, भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हवा में फायरिंग कर स्थिति को नियंत्रित किया. इस दौरान अंकिता, उनके बॉडीगार्ड और ड्राइवर को सुरक्षित निकाला गया.

ASI की शहादत, 7 पुलिसकर्मी घायल
हालांकि, इस हिंसा में एक ASI की जान चली गई और तहसीलदार सहित 7 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के पास हथियार होने के बावजूद किसी सिविलियन पर गोली नहीं चलाई गई, जिससे कोई अतिरिक्त जानहानि नहीं हुई. अंकिता की सूझबूझ ने हालात को और बिगड़ने से रोक दिया. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 20 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस में गम और गुस्सा
ASI की मौत और कई पुलिसकर्मियों के घायल होने से पुलिस बल में शोक और गुस्सा है. लेकिन अंकिता शूल्या की बहादुरी की चर्चा हर तरफ हो रही है. उनकी हिम्मत ने न सिर्फ उनकी और उनके साथियों की जान बचाई, बल्कि एक बड़ी तबाही को भी रोक दिया. इस घटना ने पुलिस की संयम और साहस की मिसाल पेश की है.

आगे की जांच जारी
पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हिंसा एक पुराने विवाद से जुड़ी हो सकती है. मऊगंज प्रशासन ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. SDOP अंकिता शूल्या की इस बहादुरी को लेकर प्रशासन और जनता में उनकी तारीफ हो रही है.

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

भोपाल नगर निगम को ‘घिनौनी’ लापरवाही के लिए नोटिस, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की धमकी

भोपाल।— मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही मीटर की दूरी पर, प्रसिद्ध 'बड़ा तालाब' पर,...