10.2 C
London
Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedसुनिधि चौहान ने पानी के बीच कराया बोल्ड फोटोशूट, सिंगर के आगे...

सुनिधि चौहान ने पानी के बीच कराया बोल्ड फोटोशूट, सिंगर के आगे बैकलेस टॉप पहनी सान्या भी पड़ गईं फीकी

Published on

सुनिधि चौहान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हसीना की आवाज के लोग दीवाने हैं, तो अब वह अपने स्टाइल से भी सबको फिदा कर जाती हैं। अक्सर ही सुनिधि की लाइव परफॉर्मेंस में उनका कातिलाना रूप देखने को मिलता है, लेकिन अब उन्होंने पानी में भिगते हुए अपना बोल्ड फोटोशूट कराया है। जिसमें उनके साथ सान्या मल्होत्रा भी नजर आ रही हैं। लेकिन, सिंगर के आगे एक्ट्रेस पर किसी की नजर ही नहीं गई।

41 साल की सुनिधि का ये लुक इतना कातिलाना है कि उसके सामने सान्या का बैकलेस अवतार भी किनारे रह गया। दोनों हसीनाओं की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, तो उन्होंने ग्रीन कलर की छोटी सी स्कर्ट पहनकर भी कातिलाना फोटोशूट कराया। जिसमें भी सुनिधि की अदाएं देखते ही बनी।

पानी के बीच कराया किलर फोटोशूट
यहां सुनिधि ने सिल्वर कलर के स्टाइलिश ब्रालेट के साथ स्कर्ट पेयर की। जिसमें दी गई नेट की डीटेलिंग ग्लैमर का तड़का लगा रही है, तो साथ खड़ी सान्या ने वाइट कलर के कॉरसेट के साथ मिनी स्कर्ट पहनी। जिसमें कॉरसेट टॉप को तीन डोरियों की मदद से टाई किया, जो बैकलेस लुक क्रिएट कर रहा है। यहां दोनों ही हसीनाओं का पानी के बीच अदाएं दिखाने का स्टाइल बेहद ही कातिलाना लगा।

भीगी जुल्फों ने लगाया और तड़का
सुनिधि और सान्या ने अपने लुक को वेट हेयर स्टाइल के साथ पूरा किया। जिससे भीगी जुल्फों में उनका अंदाज काफी बोल्ड लगा। वहीं, ड्रॉप ईयररिंग्स और रिंग्स के साथ उन्होंने इसे स्टाइल किया और मेकअप को शाइनी टच दिया। जहां सुनिधि की आइज पर हल्का स्मोकी लुक है, तो सान्या ने सिल्वर पिंकिश आईशैडो लगाया। जिसमें सान्या के अंदाज पर सुनिधि भारी पड़ती दिखीं।

Latest articles

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा झीलों की नगरी में मेट्रो चलने से बढी शान

भोपाल l मेट्रो संचालन के साथ राजधानी में विकास की नई कहानी शुरू हुई...

More like this

अभ्युदय मप्र क्विज के पहले दिन 10 हजार प्रतिभागी हुए शामिल

भोपाल।भय नहीं, भ्रम नहीं पूरा विश्वास, विरासत के साथ विकास के मूलमंत्र पर आयोजित...

बीएचईएल ने केंद्र सरकार को 109.98 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया

नई दिल्ली भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत...

शराब ठेकेदार का आत्महत्या से पहले का वीडियो कहा- साढ़े 7 लाख रुपए महीना मांग रहीं आबकारी अधिकारी

देवास ।शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना का आबकारी अधिकारी पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाते...