20.1 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeभेल न्यूज़कॉर्पोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 का...

कॉर्पोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 का भव्य आयोजन

Published on

भोपाल

कॉर्पाेरेट इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति छात्रों में उत्साह और जागरूकता पैदा की। साथ ही कई रचनात्मक और शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत रंगोली प्रतियोगिता से हुई जिसमे छात्रों ने अपनी रंगीन कल्पना और वैज्ञानिक सोच को कागज और रंगों के माध्यम से उकेरा। इसके पश्चात भाषण और पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगीता आयोजित की गई जिसमें छात्रों ने विज्ञान पर्यावरण और नवाचार जैसे विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये। इसके अतिरिक्त अतिथि व्याख्यान हुआ। इसमें उद्योग और विज्ञान क्षेत्र के विशोषज्ञों को बुलाया गया जिन्होने अपने अनुभव और ज्ञान से छात्रों को प्रेरित किया।

कार्यक्रम के समापन पर पुरस्कार वितरण सत्र का आयोजन हुआ। विजेता छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया। निदेशक डॉ. भरत किशोर गुप्ता जी ने इस अवसर पर छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा “विज्ञान केवल किताबों तक सीमित नही है ये हमारे रोजमर्रा के जीवन में व्याप्त है और इसकी समझ हमें एक बेहतर भविष्य कि दिशा में मार्गदर्शन करती है।“ ऐसे आयोजनों से छात्रों के मन में विज्ञान के प्रति प्रेम और सम्मान बढता है।

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...