भोपाल
कॉर्पाेरेट इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति छात्रों में उत्साह और जागरूकता पैदा की। साथ ही कई रचनात्मक और शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत रंगोली प्रतियोगिता से हुई जिसमे छात्रों ने अपनी रंगीन कल्पना और वैज्ञानिक सोच को कागज और रंगों के माध्यम से उकेरा। इसके पश्चात भाषण और पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगीता आयोजित की गई जिसमें छात्रों ने विज्ञान पर्यावरण और नवाचार जैसे विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये। इसके अतिरिक्त अतिथि व्याख्यान हुआ। इसमें उद्योग और विज्ञान क्षेत्र के विशोषज्ञों को बुलाया गया जिन्होने अपने अनुभव और ज्ञान से छात्रों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के समापन पर पुरस्कार वितरण सत्र का आयोजन हुआ। विजेता छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया। निदेशक डॉ. भरत किशोर गुप्ता जी ने इस अवसर पर छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा “विज्ञान केवल किताबों तक सीमित नही है ये हमारे रोजमर्रा के जीवन में व्याप्त है और इसकी समझ हमें एक बेहतर भविष्य कि दिशा में मार्गदर्शन करती है।“ ऐसे आयोजनों से छात्रों के मन में विज्ञान के प्रति प्रेम और सम्मान बढता है।