नई दिल्ली
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शोएब मलिक ने जब से एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की है अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। सना जावेद से पहले शोएब मलिक ने भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की थी, लेकिन पिछले साल ही दोनों का तलाक हो गया। सानिया से तलाक के बाद शोएब ने सना जावेद से निकाह है। इस कारण सना जावेद भी खूब चर्चा में रहती हैं। हाल ही में सना पाकिस्तान के एक लाइव टीवी शो में हिस्सा ली थी, जिसमें उनके साथ पाकिस्तानी क्रिकेटर सरफराज अहमद भी थे।
इस शो का एक क्लिप सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सना जावेद सरफराज के साथ बहुत ही बुरी तरीके से पेश आ रही हैं, जिसके कारण उन्हें अब खूब ट्रोल किया जा रहा है। कईं लोग उन्हें बदतमीज कह रहे हैं तो कुछ ने उन्हें फटकार भी लगाई है। लगे हाथों सोशल मीडिया यूजर्स ने शोएब मलिक को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया।
क्या है सना और सरफराज का पूरा मामला
दरअसल सना जावेद ने जिस टीवी शो पर गेस्ट के तौर पर हिस्सा लिया था, उसमें सरफराज अहमद भी उनके साथ थे। दोनों के बीच एक डिब्बा खोलो नाम का फन गेम हुआ। इस गेम में सरफराज अपने अंदाज में खेल रहे थे और साथ में कुछ भी रहे थे। तभी सना भी बीच में बोलते हुए सरफराज से कहती हैं कि, ‘लगता है आपमें किसी ने चाभी भर दी है। बोले ही जा रहे हैं।’
इस सरफराज ने सना को जवाब देते हुए कहा कि, ‘जहां गेम खेलना था, वहां तो खेला नहीं।’ सना भी कहां रुकने वाली थीं। उन्होंने इसके जवाब में कहा, ‘मैं अपने मियां के साथ चाहे जैसे खेलूं।’ सना जावेद का यही रवैया सरफराज के फैंस को पसंद नहीं आया और उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे हैं।