सहारनपुर
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का निर्माण सहारनपुर में हो रहा है। इस बीच, रविवार रात को देवबंद सर्किल के बडगांव थाना क्षेत्र के मोरा गांव के पास एक निर्माणाधीन पिलर अचानक गिर गया। इस हादसे में 7 मजदूर मलबे में दब गए। मलबे में दबे 3 मजदूरों को निकाला गया है जिनकी हालत गंभीर है। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और 4 मजदूरों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। बाकी 3 मजदूरों को निकालने की कोशिश जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान यह हादसा हुआ। पिलर गिरने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने मलबे में दबे मजदूरों को निकालने का काम शुरू कर दिया है। अभी तक 4 मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा चुका है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं, अन्य मजदूरों को बचाने की कोशिश जारी है।
ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहा है। इसी वजह से पिलर गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिलर बनाने में खराब सरिया और कमजोर कंक्रीट का इस्तेमाल किया गया है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रशासन की पहली प्राथमिकता मजदूरों को सुरक्षित निकालना है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने निर्माण कार्य में लापरवाही को लेकर गुस्सा जताया है। लोगों का कहना है कि अगर निर्माण कार्य में अच्छी सामग्री का इस्तेमाल किया जाता तो यह हादसा नहीं होता।