सड़क के अतिक्रमण को तुरंत हटाएं— राज्य मंत्री श्रीमती गौर

— निवास कार्यालय पर हुई आनंद नगर के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

भेल भोपाल।

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने कहा कि गोविंदपुरा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य चल रहे हैं, लेकिन कई बार अतिक्रमण विकास कार्य में बाधा बन जाते हैं। यह बात उन्होंने सोमवार को निवास कार्यालय पर आनंद नगर में चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान कही। बैठक में राज्यमंत्री श्रीमती गौर के समक्ष व्यापारियों ने कहा कि आनंद नगर से हथाईखेड़ा तक सीसी रोड के निर्माण के बाद दोनों तरफ नाली निर्माण के कार्य में तेजी लाई जाए और बारिश से पहले निर्माण कार्य पूरा हो जाए।

राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि नाली निर्माण के कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा, लेकिन व्यापारियों से अनुरोध है कि वह सड़क तक फैले अतिक्रमण को खुद हटा लें, ताकि नाली के निर्माण में किसी भी तरह की अड़चन खड़ी न हो। सड़क के दोनों तरफ, नाली और सड़क के बीच में पेपर ब्लॉक भी लगाए जाएंगे और उस पर पीले रंग से मार्किंग भी की जाएगी, ताकि व्यापारी पीली लाइन के आगे तक दुकान का सामान न रखें और ग्राहकों को गाड़ियां खड़ी करने में किसी तरह की असुविधा ना हो। उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि आनंद नगर में सड़कों पर गाड़ियां खड़ी होने से अतिक्रमण की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है।

राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह व्यापारियों और रहवासियों के साथ निरीक्षण कर जो भी बाधा नाली के निर्माण में आ रही है, उसे अतिशीघ्र दूर कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाए। इस दौरान बैठक में अनिल कुमार जैन, राकेश श्रीवास्तव, दिलीप चौरसिया, हर्षित तिवारी, अनुराग राय, सुरेश चौकसे, पार्षद छाया ठाकुर और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, आनंद नगर के व्यापारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now