लखनऊ:
उत्तर प्रदेश में नई शराब नीति 31 मार्च से लागू होगी। ऐसे में शराब विक्रेताओं ने अपने स्टॉक को खत्म करने के लिए शराब पर भारी छूट देनी शुरू कर दी है। कई जगहों पर ग्राहकों को भारी छूट देने के साथ ही एक के साथ एक शराब की बोतल फ्री देने का ऑफर दिया जा रहा है। इसके कारण कई जगह ग्राहकों की भारी भीड़ भी देखने को मिली है। वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शराब पर बंपर ऑफर की योजना की कड़ी निंदा करते हुए योगी सरकार पर जोरदार हमला बोल दिया है। संजय सिंह ने इसके खिलाफ 29 मार्च को प्रदेश के सभी जिलों में विरोध-प्रदर्शन करने का एलान किया है।
आम आदमी पार्टी (आप) के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि एक के बदले एक शराब की बोतल मुफ्त देने की योजना असली शराब घोटाला है। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार समाज को शराब की लत लगाने के लिए जानबूझकर ऐसे प्रोत्साहन योजनाओं का प्रचार कर रही है, जिससे न केवल स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा बल्कि सामाजिक और आर्थिक समस्याएं भी बढ़ेंगी।
शराब पर बंपर ऑफर
उन्होंने कहा कि शराब पर बंपर ऑफर प्रदेश के नागरिकों के लिए एक गहरी साजिश है। ये सरकार हमारी युवा पीढ़ी को शराब के जाल में फंसा रही है। इसकी वजह से समाज में अपराध, हिंसा और पारिवारिक टूटन जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। आप सांसद ने आगे कहा कि इस पर मीडिया, आरएसएस और बीजेपी के नेता चुप हैं। यह खतरनाक कदम है और हम इसे हर कीमत पर रोकेंगे।
शराब विक्रेताओं को 31 मार्च तक समय
संजय सिंह ने आम लोगों से अपील की है कि सभी लोग इस आंदोलन में सक्रिय रूप से हिस्सा लें और सरकार को इस जनविरोधी योजना को वापस लेने के लिए मजबूर करें। बता दें, प्रदेश में शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है, क्योंकि सभी शराब विक्रेताओं को अपना स्टॉक 31 मार्च तक खत्म करना है। इसलिए अधिकतर शराब विक्रेता एक खरीदें, एक मुफ्त पाए का ऑफर दे रहे हैं। 31 मार्च के बाद शराब की दुकानों के लाइसेंस खत्म हो रहे हैं।