बीकानेर
राजस्थान के बीकानेर जिले में आज बुधवार 26 मार्च को किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ। यह सम्मेलन कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में हुआ। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सीएम भजनलाल शर्मा समारोह में पहुंचे। सम्मेलन के तहत बड़ा मंच सजा हुआ था और सामने बड़ा पांडाल था जहां हजारों लोग बैठे थे। जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपना संबोधन दे रहे थे। तभी अचानक मौसम बिगड़ने लगा। तेज अंधड़ चलने लगा। अंधड़ के कारण पंडाल के लिए लगे टेंट का हिस्सा उखड़ने लगा। अचानक मौसम बदलने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। सुरक्षाकर्मियों के हाथ पैर फूल गए। हालांकि कुछ ही मिनट बाद अंधड़ थम गया था।.
टेंट हिलने लगा, कुर्सियां बिखरने लगी
मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान जब अचानक तेज आंधी चलने लगी तो टेंट हिलने लगा। पंडाल के एक हिस्से की कुर्सियां जो खाली पड़ी हुई थी। वे अंधड़ के कारण बिखरने लगी, जो सुरक्षाकर्मी उस हिस्से की ओर ड्यूटी पर थे। वे तुरंत दौड़े और टेंट के अलग अलग पोल को पकड़ कर खड़े हो गए। जब तक आंधी चलती रही। तब तक सुरक्षाकर्मियों ने टेंट के पोल (खंभे) को पकड़े रखा जब तक आंधी थम नहीं गई। तुरत फुरत में बीकानेर आईजी ओमप्रकाश भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अंधड़ के दौरान जब टेंट डोलने लगा तो कई लोग कुर्सियों से उठकर भागते हुए नजर आए। इस दौरान सीएम भजनलाल का भाषण जारी रहा।
किसान को लाभ दिलाना सरकार की प्राथमिकता
सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकारें है। एक तरफ केंद्र सरकार किसानों के हितों में योजनाएं बनाकर ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही है। दूसरी तरफ राज्य सरकार अंतिम छोर तक के किसान तक हर योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है। सम्मेलन के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने 30 हजार किसानों को 137 करोड़ रुपए की अनुदान राशि जारी की। सम्मेलन में मौजूद 10 लाभार्थी किसानों को बुलाकर उन्हें चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान सम्मान निधि को बढा दिया है। पिछले साल दो हजार रुपए बढ़ाए गए और इस साल एक हजार रुपए और बढा दिए गए हैं। अब राज्य के किसानों को प्रतिवर्ष 9 हजार रुपए किसान सम्मान निधि के रुपए में दिए जाएंगे।