बागपत:
उत्तर प्रदेश के बागपत से शेयर मार्केट में निवेश सलाह के कारण आत्महत्या का अलग ही मामला सामने आया है। बागपत जिले के बड़ौत में शेयर बाजार में लगाई रकम डूबने पर हुए विवाद में धमकी मिलने पर हेड कांस्टेबल की पत्नी ने जान दे दी। उसने सुसाइड नोट लिखकर घर में फांसी लगा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
बागपत जिले के राजपुर खामपुर गांव का कपिल कुमार यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल है। हाथरस जिले में तैनात है। दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी दीपक ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन बबली की शादी फरवरी 2024 में बागपत के राजपुर खामपुर गांव के कपिल कुमार से हुई थी। कपिल यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल है। हाथरस जिले में तैनात है।
दीपक का कहना है कि बहन बबली शादी से पहले शेयर मार्केट में ऑनलाइन निवेश कराने का काम करती थी। उसने आरोप लगाया कि उसकी बहन ने एक निवेशक के साढ़े 13 लाख रुपये निवेश कराए थे, जो डूब गए। इसके बाद निवेशक ने रुपये वापस देने का दबाव बनाया।
जान से मारने की धमकी का आरोप
दीपक ने कहा कि बहन ने निवेशक के छह लाख रुपये वापस भी कर दिए। इसके बाद भी निवेशक बार-बार पैसा मांग रहा था। पैसा नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी देता था। बुधवार की देर शाम उसकी बहन ने घर मे ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें आत्महत्या करने का कारण पैसे नहीं लौटाना और दबाव लिखा है।