सिंगरौली:
मध्य प्रदेश सिंगरौली जिले में गुरुवार की दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था।
दरअसल, दोपहर 3 बजे के आसपास सिंगरौली के साथ आसपास जिले में अचानक से धरती कांप गई। भूकंप की वजह से लोग घरों के बाहर निकल सुरक्षित जगहों पर भागे। जिला प्रशासन के अनुसार भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।