हार्दिक पंड्या ने जिस टीम को बनाया था चैंपियन, उसी के आगे घुटने टेके, मुंबई को गुजरात ने शर्मसार कर दिया

अहमदाबाद

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 9वें मैच में गुजरात टाइटंस ने अपने घर में मुंबई इंडियंस को 36 रन से हरा दिया। मुकाबले में टॉस हारने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर क खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 160 रन ही बना पाई। इस तरह मुंबई इंडियंस को आईपीएल के 18वें सीजन में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। सीजन के उसके पहले मैच में सीएसके ने मात दी थी।

गुजरात के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बहुत ही खराब रही। ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज के खिलाफ पहली दो गेंद चौके के साथ पारी का आगाज किया था, लेकिन तीसरी गेंद पर ही हिटमैन बोल्ड हो गए। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सिराज ने रायन रिकेल्टन को भी चलता कर दिया। इस तरह टीम ने 35 रन के स्कोर पर ही अपने दोनों ओपनर बल्लेबाज को गंवा दिया।

सूर्या-तिलक की साझेदारी नहीं आई काम
रोहित शर्मा और रायन रिकेल्टन के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने कुछ देर के लिए पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की कसी हुई गेंदबाजी के आगे तिलक वर्मा ने अपना विकेट गंवा दिया। तिलक वर्मा ने 36 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव यादव भी ज्यादा देर तक क्रीज पर समय नहीं बिता सके। मुंबई के आखिरी उम्मीद सूर्या भी दबाव में बिखर गए। सूर्यकुमार यादव को भी प्रसिद्ध कृष्णा को अपना विकेट दे दिया। सूर्यकुमार यादव 28 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हुए।

सूर्यकुमार के बाद उम्मीद थी कि कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी टीम के लिए कुछ चमत्कार करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इस दौरान हार्दिक और गुजरात के साई किशोर के बीच कुछ नोकझोंक भी देखने को मिली थी। हार्दिक पंड्या मुंबई के लिए 17 गेंद खेलकर सिर्फ 11 रनों का योगदान दे पाए। आखिर के ओवरों में नमन धीर और मिचेल सैंटनर ने 18-18 रन बनाए, लेकिन वह टीम की जीत के लिए काफी नहीं थे।

गुजरात की गेंदबाजी रही दमदार
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी शानदार रही। खास तौर से प्रसिद्ध कृष्णा का स्पेल शानदार था। कृष्णा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने टीम को शुरुआती सफलता दिलाई। सिराज ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 सफलता हासिल की। इसके अलावा कगिसो रबाडा और आर साईं किशोर के खाते में भी एक-एक सफलता आई।

गुजरात की बैटिंग में छाए साई सुदर्शन
मुंबई के खिलाफ इस मुकाबले में गुजरात के लिए साईं सुदर्शन ने कमाल की बल्लेबाजी की। साई सुदर्शन टीम के लिए ओपनिंग करते हुए 41 गेंद में 63 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में सुदर्शन ने 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए। इसके अलावा टीम के कप्तान शुभमन गिल ने 27 गेंद में 38 रनों का योगदान दिया। वहीं जोस बटलर ने भी टीम के लिए 24 गेंद में 39 रनों का योगदान दिया। टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के इस शानदार खेल के कारण गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 196 रन का स्कोर खड़ा किया था।

About bheldn

Check Also

मुंबई में मराठी भाषा को लेकर घमासान, राज ठाकरे की पार्टी के वर्कर्स ने अब हिंदी बोलने पर वॉचमैन को पीट डाला

मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में हिंदी बोलने पर एक वॉचमैन की पिटाई का मामला सामने …