आशीष नेहरा को क्या हो गया… खिलाड़ियों की इस हरकत पर निकली चीख, क्यों आया इतनी तेज गुस्सा?

अहमदाबाद

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए जा रहे मैच में गुजरात के कोच आशीष नेहरा का गुस्सा फैंस को देखने को मिला। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात की बल्लेबाजी के दौरान 19वें ओवर में लगातार दो विकेट गिरने से नेहरा गुस्से में चिल्लाते हुए दिखाई दिए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

क्या था मामला?
यह घटना गुजरात की पारी के 19वें ओवर में घटी। दीपक चाहर गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की शुरुआत में ही राहुल तेवतिया बिना कोई गेंद खेले रन आउट हो गए। हार्दिक पंड्या ने डायरेक्ट थ्रो से उन्हें आउट किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर शरफेन रदरफोर्ड का विकेट गिर गया। मिचेल सैंटनर ने उनका कैच पकड़ा। लगातार दो विकेट गिरने से डगआउट में बैठे आशीष नेहरा का गुस्सा फूट पड़ा। वह गुस्से में खड़े होकर चिल्लाने लगे।

गुजरात के कोच 2022 से
आशीष नेहरा 2022 से गुजरात टीम के हेड कोच हैं। लेकिन इससे पहले उन्हें इस तरह गुस्सा करते हुए नहीं देखा गया था। यही कारण है कि नेहरा को इस रूप में देखकर हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इससे पहले मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

गुजरात का बड़ा स्कोर
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए। गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाए। उन्होंने 41 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने 27 गेंदों पर 38 रन बनाए। जोस बटलर ने 24 गेंदों पर 39 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

About bheldn

Check Also

आईपीएल के बीच संजू सैमसन ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का कैम्प, बीसीसीआई के पास पहुंच गए

नई दिल्ली राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अपनी उंगली की सर्जरी के बाद आईपीएल …