MP : एक महीने, 5 मौतें, फिर भी बंट रही… ग्वालियर में जहरीली शराब पर कब लगेगी लगाम?

ग्वालियर |

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अवैध शराब की वजह से कई लोगों की जान चली गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीते एक महीने में शराब का सेवन करने वाले 5 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में हैं. पुलिस से कई बार शिकायत करने के बाद भी स्थिति जस के तस बनी हुए है. शराब माफिया धड़ल्ले से अवैध शराब परोस रहे हैं. पीड़ित स्थानीय महिलाओं ने पुलिस की जनसुनवाई में शिकायती आवेदन दिया है. पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और पीड़ित महिलाओं को शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है.

दरअसल, ग्वालियर के गिरवाई थाना अंतर्गत वीरपुर बांध स्थित कौन्थरिया मोहल्ले में पिछले एक माह में अवैध शराब का सेवन करने वाले 5 लोगों की असमय मौत हो गई है. वहीं कई लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आ गए. ये इलाका कुशवाहा बाहुल्य है और अधिकांश मजदूर वर्ग यहां निवासरत है. स्थानीय लोगों का दावा है कि मोहल्ले में बिकने वाली अवैध शराब जहरीली है. इसका सेवन करने से कई लोगों की आंखों की रोशनी कम हो गई है. कुछ लोग बोलने में असमर्थ हो गए हैं. मृतकों में अधिकांश युवा बताए गए हैं.

ग्वालियर एसपी की जनसुनवाई में कौन्थरिया मोहल्ले की एक दर्जन से ज्यादा विधवा महिलाएं पहुंची. उन्होंने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने अपनी पीड़ा जाहिर की. साथ ही शिकायती आवेदन देकर मोहल्ले में सक्रिय शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है. स्थानीय महिलाओं का कहना है कि दिन- प्रतिदिन मोहल्ले में हालात बिगड़ रहे हैं.

अवैध शराब से लोगों को हुईं गंभीर बीमारियां
आलम ये है कि बड़ों के साथ अब स्थानीय बच्चे भी सस्ती शराब मिलने के चलते अवैध शराब का सेवन करने लगे हैं. अगर ऐसे बच्चों को परिजन रोकते हैं तो वह घर में हंगामा करने लगते हैं और मारपीट पर आमादा हो जाते हैं. पीड़ित महिलाओं का कहना है कि मोहल्ले में कल्लू कुशवाह नामक शख्स रहता है जो अवैध शराब का कारोबार करता है. कल्लू कम कीमत में शराब बेचता है. यही वजह है कि मोहल्ले के अधिकांश लोग शराब का सेवन करने लगे हैं. मोहल्ले वालों ने कई बार कल्लू के समक्ष आपत्ति जताई, लेकिन कल्लू उल्टा उनसे ही झगड़ने को तैयार हो गया.

अधिकारियों से महिलाओं ने की शिकायत
मोहल्ले की तस्वीर भी चौंकाने वाली है. क्योंकि शराब का सेवन करने वाले लोगों के घरों की डस्टबिन में खाली शराब की बोतलें पड़ी मिल जाती हैं. कई शराब के शौकीनों ने अपने घरों के बाहर छोटी सी अलमारी बनवा ली है, जिसमें उनकी शराब पीने से जुड़ी सामग्री रखी रहती है. कई लोग ऐसे हैं जो लगातार अवैध शराब का सेवन करने से बीमार हैं और परेशान परिजन उनकी तीमारदारी में लगे हैं. स्थानीय लोगों ने गिरवाई थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि संबंधित थाने की सांठगांठ से मोहल्ले में अवैध शराब का कारोबार फल- फूल रहा है.

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्धमान ने जांच की जिम्मेदारी डीएसपी चंद्रभान सिंह चढ़ार को सौंपी है. साथ ही निर्देशित किया है कि जांच में दोषी पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाए.

About bheldn

Check Also

MP : ‘हमसे गलती हो गई…’ पति की छाती पर बैठकर बरसाए थे थप्पड़, अब ससुराल में मांग रही है माफी

पन्ना, मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया था, जिसमें एक …