18.5 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeराज्यUP : अचानक दो दिन पहले गुजरात से आया पति, शादी के...

UP : अचानक दो दिन पहले गुजरात से आया पति, शादी के 36 दिन बाद ही दुल्हन ने लगा ली फांसी

Published on

हमीरपुरः

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शादी के छत्तीस दिन में ही दुल्हन फांसी के फंदे पर झूल गई। इस घटना से परिजनों में आक्रोश गहरा गया है। मृतका के मायके के लोगों ने य़हां ससुराली जनों पर बेटी की हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाने के आरोप लगाए है। घटना की सूचना पाते ही एसडीएम और सीओ ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। पुलिस ने पति समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सहजना गांव निवासी मान सिंह की शादी कानपुर नगर के सजेती थाना क्षेत्र के मऊनखत गांव में प्रियंका (19) के साथ इसी साल बीती 24 फरवरी को हुई थी। शादी के कुछ समय तक मान सिंह गांव में पत्नी के साथ रहा फिर वह मजदूरी करने गुजरात के सूरत चला गया। दो दिन पहले मान सिंह सूरत से अचानक अपने गांव आ धमका। घर आने के बाद उसका पत्नी से झगड़ा हुआ। अगले दिन वह अपनी मां ललिता के साथ पत्नी प्रियंका को रिक्शे में लेकर पौथिया की तरफ चला गया। वह दस मिनट बाद वापस गांव आ गया।

इसी बीच गांव के ही किसी शख्स ने मामला संदिग्ध देख सदर कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। मान सिंह ने पड़ोस में शोर मचाते हुए ड्रामा किया कि पत्नी प्रियंका ने फांसी लगा ली है। इधर पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही फांसी के फंदे से शव नीचे उतार लिया था। सदर कोतवाल राकेश कुमार फोर्स के साथ गांव पहुंचे। साथ ही एसडीएम सदर एसपी विश्वकर्मा व सीओ सदर राजेश कमल भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की।

परिजनों ने हत्या कर शव फांसी पर लटकाने के लगाए आरोप
मृतका के पिता सुनील व मामा रामबाबू ने पुलिस के सामने बताया कि सास ललिता और दामाद मान सिंह ने बेटी को मारपीट कर हत्या कर दी फिर शव फांसी के फंदे पर लटका दिया है। आरोप लगाया कि इस घटना की सूचना भी उन्हें नहीं दी गई है। ग्रामीणों और रिश्तेदारों से जानकारी मिली है। कई घंटे बाद एसडीएम और सीओ के मौजूदगी में जांच के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस ने जांच पड़ताल के बीच पति और सास को किया गिरफ्तार
परिजनों के गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने मृतका की सास ललिता और पति मान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पड़ोसियों ने बताया कि मान सिंह अपने भाई ज्ञानी, सत्तू के साथ बारह दिन पहले सूरत मजदूरी करने गया था। अचानक दो दिन पहले वह गांव आ गया था। अगले दिन रिक्शे से पत्नी को लेकर वह पौथिया गांव गया था। फिर थोड़ी ही देर में वह लौट भी आया था। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिलते ही एक्शन लिया जाएगा।

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल पर अमिताभ की कॉलर ट्यून से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी परेशान हटाया जा सकता है संदेश

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल कॉल करने से पहले सुनाई देने वाली साइबर जागरूकता कॉलर ट्यून जिसमें...

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...