भेल भोपाल।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) भोपाल के ट्रांसफार्मर डिवीजन ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रथम ट्रांसफार्मर अपने नवीन ट्रांसफार्मर ब्लॉक से सफलतापूर्वक निर्माण कर प्रेषित किया। यह ट्रांसफार्मर देश की अग्रणी विद्युत पारेषण कंपनी पावरग्रिड के अहमदाबाद स्थित परियोजना स्थल के लिए तैयार किया गया है।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के तहत ट्रांसफार्मर का निर्माण एवं परीक्षण बीएचईएल भोपाल परिसर में पावरग्रिड के अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ, जिससे गुणवत्ता और भरोसे का एक और उदाहरण स्थापित हुआ।
इस अवसर पर आयोजित एक समारोह में पीके उपाध्याय, महाप्रबंधक एवं प्रमुख, बीएचईएल, भोपाल ने हरी झंडी दिखाकर ट्रांसफार्मर रवाना किया और ट्रांसफार्मर निर्माण टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे बीएचईएल भोपाल के उत्कृष्ट तकनीकी कौशल और प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। रूपेश तेलंग, एसके महाजन, जीपी बघेल, विपुल अग्रवाल, महाप्रबंधकगण सहित ट्रांसफार्मर डिवीजन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। बीएचईएल भोपाल, जो देश में विद्युत उपकरण निर्माण के क्षेत्र में एक अग्रणी इकाई है, ने एक बार फिर अपने गुणवत्तापूर्ण उत्पाद और समय पर आपूर्ति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया है।