भोपाल,
भेल भोपाल की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन ग्रुप (DTG) को इंडियन एक्सप्रेस पीएसई (पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज़ेज़) आईटी एक्सीलेंस अवार्ड 2025 में दो प्रमुख श्रेणियों — एंटरप्राइज़ एप्लिकेशन और डॉक्युमेंट मैनेजमेंट — में सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार 25 अप्रैल 2025 को हैदराबाद में आयोजित इंडिया पीएसई समिट के दौरान आईटी क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा प्रदान किए गए।
इकाई स्तर पर, श्री पी. के. उपाध्याय, कार्यपालक निदेशक, भेल भोपाल ने 30 अप्रैल 2025 को DTG टीम को यह पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर श्री गौतम मजूमदार, महाप्रबंधक (CMG, PMG, CC एवं DTG) भी उपस्थित रहे।
इंडियन एक्सप्रेस पीएसई एक्सीलेंस अवार्ड उन सरकारी विभागों, एजेंसियों और संस्थानों को सम्मानित करता है जिन्होंने प्रौद्योगिकी के नए समाधान लागू कर या मौजूदा तकनीकों के नवाचारपूर्ण उपयोग द्वारा हितधारकों को ठोस लाभ प्रदान किए हों। इनमें संचालन में सुधार, ग्राहकों और साझेदारों के प्रति बेहतर उत्तरदायित्व, प्रतिस्पर्धात्मक लाभ या वित्तीय लाभ सम्मिलित हैं।
इस वर्ष, इस श्रेणी में देशभर से अग्रणी आईटी संगठनों, उद्योग विशेषज्ञों, स्टार्टअप्स और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों की ओर से 300 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं। भेल भोपाल की नामांकन को अनुभवी और प्रतिष्ठित तकनीकी विशेषज्ञों की एक विशिष्ट जूरी ने गहन मूल्यांकन के पश्चात अत्यंत श्रेष्ठ प्रविष्टियों में से एक के रूप में चयनित किया।