29.6 C
London
Saturday, June 21, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयबांग्लादेश को बेच दिया… सियासी उथल-पुथल के बीच शेख हसीना का यूनुस...

बांग्लादेश को बेच दिया… सियासी उथल-पुथल के बीच शेख हसीना का यूनुस पर बड़ा हमला, पिता की मौत से जोड़ा कनेक्शन

Published on

ढाका

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अमेरिका की कठपुतली बन गए हैं। हसीना ने यूनुस को कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाला और बांग्लादेशी जमीन को अमेरिका को बेचने वाला नेता कहा है। हसीना की ओर से यूनुस पर ये आरोप ऐसे समय लगाए गए हैं, जब बांग्लादेश में राजनीतिक उथल पुथल है। सेना प्रमुख जनरल जमां की ओर से चुनाव कराने के अल्टीमेटम के बाद यूनुस ने इस्तीफे की धमकी दी है। यूनुस के इस्तीफे की अटकलों के बीच बांग्लादेश में बीते कुछ दिनों में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है।

शेख हसीना ने फेसबुक पोस्ट में यह भी कहा कि यूनुस चरमपंथी समूहों के समर्थन से सरकार चला रहे हैं। अवामी लीग पर बैन लगाने का फैसला दिखाता है कि मोहम्मद यूनुस पूरी तरह निरंकुश हो गए हैं। हसीना ने कहा कि सत्ता के लिए यूनुस एक तरफ अमेरिका के साथ देश बेचने का समझौता कर रहे हैं तो दूसरी ओर उन्होंने कट्टरपंथियों को खुली छूट दे रखी है।

मैंने अमेरिका को नहीं दिया था द्वीप
शेख हसीना ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘मेरे पिता शेख मुजीबुर्रहमान की हत्या इसलिए हुई क्योंकि उन्होंने सेंट मार्टिन द्वीप को अमेरिका को देने से इनकार किया। अमेरिका ने सेंट मार्टिन द्वीप मांगा था लेकिन देश की आजादी के लिए लड़ने वाले शेख मुजीब एक इंच जमीन भी किसी को नहीं दे सकते थे। भले ही इसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। मैंने भी सरकार चलाई लेकिन सत्ता में बने रहने के लिए देश को नहीं बेचा।’

अवामी लीग नेता शेख हसीना ने आगे कहा कि बांग्लादेश का दुर्भाग्य है कि एक ऐसा व्यक्ति सत्ता में आ गया, जो देश को बेच रहा है। उसने अमेरिका के सामने घुटने टेक दिए हैं। इतना ही नहीं यूनुस सत्ता के लिए आतंकियों से मदद ले रहे हैं। हसीना ने कहा कि यूनुस सरकार ने आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों को जेलों से रिहा कर दिया है। इन लोगों को हमारी सरकार ने पकड़ा था और आतंकियों पर शिंकजा कसा था।

अवामी लीग पर बैन गलत: हसीना
हसीना ने अपनी राजनीतिक पार्टी अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि हमारे बंगाली राष्ट्र के संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यूनुस सरकार के पास कोई जनादेश और संवैधानिक आधार नहीं है कि वह कानून बदले। वह संसद के बिना कानून नहीं बदल सकते हैं। अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाना पूरी तरह गैरकानूनी है।

Latest articles

भेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस 

भेल भोपालभेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस,लेडीज क्लब द्वारा संचालित हेल्पिंग हैंड्स के...

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के...

बीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया

बीएचईएल झांसीबीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया,कंपनी के कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं के...

बीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

हरिद्वारबीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया,देश और विश्व के साथ-साथ भील हरिद्वार में...

More like this

Israel Iran War Latest Update: अमेरिका हमले के लिए तैयार पर ट्रंप ने दिया एक और मौका

Israel Iran War Latest Update:इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव में अमेरिका के...