24.2 C
London
Thursday, June 12, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयचीन का मई में निकल गया दम! फैक्ट्री में ना के बराबर...

चीन का मई में निकल गया दम! फैक्ट्री में ना के बराबर हुआ कामकाज, क्या आगे बढ़ेगी रफ्तार?

Published on

नई दिल्ली

चीन की फैक्टरी में काम थोड़ा कम हो गया है। यह बात मई महीने के एक सर्वे में सामने आई है। हालांकि, अप्रैल के मुकाबले गिरावट थोड़ी कम हुई है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि चीन और अमेरिका के बीच एक समझौता हुआ है। इस समझौते में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऊंचे टैक्स को कम करने की बात हुई है।

नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने बताया कि चीन का परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) अप्रैल में 49.0 था, जो मई में बढ़कर 49.5 हो गया। पीएमआई एक पैमाना है जो 0 से 100 तक होता है। इसमें 50 से ऊपर का मतलब है कि काम बढ़ रहा है और 50 से नीचे का मतलब है कि काम कम हो रहा है।

लेकिन सुधर रही स्थिति
मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स बताता है कि चीजें बनाने के काम में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। लेकिन, नए ऑर्डर का इंडेक्स अभी भी 50 से नीचे है, हालांकि इसमें कुछ सुधार हुआ है।नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के सीनियर स्टैटिस्टिशियन झाओ किंगहे ने कहा कि कुछ कंपनियों ने बताया है कि अमेरिका के साथ उनका व्यापार फिर से शुरू हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आयात और निर्यात की स्थिति में सुधार हुआ है।

ट्रंप ने कम किया था टैरिफ
अमेरिका और चीन के बीच इस महीने की शुरुआत में एक समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत, ट्रंप के टैक्स को 145% से घटाकर 30% कर दिया गया है। यह कटौती 90 दिनों के लिए है। इससे दोनों देशों को एक और समझौता करने का समय मिल जाएगा। चीन ने भी अमेरिका से आने वाले सामान पर टैक्स को 125% से घटाकर 10% कर दिया है।

…लेकिन डर अभी भी
अभी भी टैक्स ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले के मुकाबले ज्यादा हैं। कारोबारियों और निवेशकों को यह डर है कि यह समझौता कब तक चलेगा। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह अब चीन के साथ ‘मिस्टर नाइस गाय’ नहीं रहेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि चीन ने अमेरिका के साथ एक समझौता तोड़ा है। उन्होंने यह नहीं बताया कि कौन सा समझौता तोड़ा गया है।

पिछले हफ्ते, अमेरिका और चीन के बीच तनाव और बढ़ गया। अमेरिका ने कहा कि वह चीन के उन छात्रों के वीजा रद्द कर देगा जो अमेरिका में पढ़ाई कर रहे हैं। चीन ने इस बात पर अमेरिका से विरोध जताया है और इस फैसले को गलत बताया है।

Latest articles

बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान व हस्ताक्षर मुहिम

भेल भोपालबाल श्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान व हस्ताक्षर मुहिम,विश्व बाल श्रम निषेध दिवस...

Ladli Behna Yojana: 25वीं किस्त कल आ रही है सीएम मोहन यादव जबलपुर से करेंगे ट्रांसफर खाते में आएंगे 1250

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है....

More like this

भारत में ‘बिना मोबाइल टावर’ इंटरनेट की ‘संभावना’ क्या स्टारलिंक को मिली मंज़ूरी

आजकल ऐसी ख़बरें सामने आ रही हैं कि एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को...

चीन ने 10 लाख तिब्बती बच्चों को किया कैद, जबरन सरकारी बोर्डिंग स्कूलों में डाला, जिनपिंग का इरादा क्या है

बीजिंगचीन ने मुस्लिम बहुत शिनजियांग में यातना शिविर चलाने के बाद अब तिब्बत में...

बांग्लादेश में 10, 100, 200, 500 के नए नोट जारी, शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर गायब!

नई दिल्ली,बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए देश में नई...