नई दिल्ली
चीन की फैक्टरी में काम थोड़ा कम हो गया है। यह बात मई महीने के एक सर्वे में सामने आई है। हालांकि, अप्रैल के मुकाबले गिरावट थोड़ी कम हुई है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि चीन और अमेरिका के बीच एक समझौता हुआ है। इस समझौते में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऊंचे टैक्स को कम करने की बात हुई है।
नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने बताया कि चीन का परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) अप्रैल में 49.0 था, जो मई में बढ़कर 49.5 हो गया। पीएमआई एक पैमाना है जो 0 से 100 तक होता है। इसमें 50 से ऊपर का मतलब है कि काम बढ़ रहा है और 50 से नीचे का मतलब है कि काम कम हो रहा है।
लेकिन सुधर रही स्थिति
मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स बताता है कि चीजें बनाने के काम में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। लेकिन, नए ऑर्डर का इंडेक्स अभी भी 50 से नीचे है, हालांकि इसमें कुछ सुधार हुआ है।नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के सीनियर स्टैटिस्टिशियन झाओ किंगहे ने कहा कि कुछ कंपनियों ने बताया है कि अमेरिका के साथ उनका व्यापार फिर से शुरू हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आयात और निर्यात की स्थिति में सुधार हुआ है।
ट्रंप ने कम किया था टैरिफ
अमेरिका और चीन के बीच इस महीने की शुरुआत में एक समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत, ट्रंप के टैक्स को 145% से घटाकर 30% कर दिया गया है। यह कटौती 90 दिनों के लिए है। इससे दोनों देशों को एक और समझौता करने का समय मिल जाएगा। चीन ने भी अमेरिका से आने वाले सामान पर टैक्स को 125% से घटाकर 10% कर दिया है।
…लेकिन डर अभी भी
अभी भी टैक्स ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले के मुकाबले ज्यादा हैं। कारोबारियों और निवेशकों को यह डर है कि यह समझौता कब तक चलेगा। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह अब चीन के साथ ‘मिस्टर नाइस गाय’ नहीं रहेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि चीन ने अमेरिका के साथ एक समझौता तोड़ा है। उन्होंने यह नहीं बताया कि कौन सा समझौता तोड़ा गया है।
पिछले हफ्ते, अमेरिका और चीन के बीच तनाव और बढ़ गया। अमेरिका ने कहा कि वह चीन के उन छात्रों के वीजा रद्द कर देगा जो अमेरिका में पढ़ाई कर रहे हैं। चीन ने इस बात पर अमेरिका से विरोध जताया है और इस फैसले को गलत बताया है।