10.2 C
London
Sunday, November 16, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयभारत-पाकिस्तान जंग के वक्त चीन ने PAK को दिया सैटेलाइट सपोर्ट, किसने...

भारत-पाकिस्तान जंग के वक्त चीन ने PAK को दिया सैटेलाइट सपोर्ट, किसने किया ये दावा

Published on

नई दिल्ली

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद दोनों देश जंग के मुहाने पर खड़े थे। भारत और पाकिस्तान के बीच आसमान में जंगी विमान गर्ज रहे थे, मिसाइलें दागी जा रही थीं और सीमाओं पर गोलियां चल रही थीं। लेकिन अब एक मामले में सनसनीखेज खुलासा सामने हुआ है। भारत के रक्षा मंत्रालय से जुड़े एक रिसर्च ग्रुप ने दावा किया है कि इस संघर्ष में चीन ने चुपके से पाकिस्तान का साथ दिया। जी हां, ड्रैगन ने न सिर्फ हथियारों की सप्लाई की, बल्कि सैटेलाइट, रडार और इंटेलिजेंस के जरिए पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मजबूत किया।

Trulli

चीन ने रची भारत के खिलाफ साजिश
जब भारत और पाकिस्तान की सेनाएं एक-दूसरे पर भारी पड़ने की जुगत में थीं, तब कोई तीसरा खिलाड़ी चुपके से मैदान में उतर आया। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, नई दिल्ली के सेंटर फॉर ज्वाइंट वारफेयर स्टडीज ने खुलासा किया कि चीन ने पाकिस्तान को हवाई सुरक्षा, सैटेलाइट सपोर्ट और खुफिया जानकारी देकर इस जंग में उसका साथ दिया। चीन के सैटेलाइट के बदौलत पाकिस्तान भारत के शहरों में ड्रोन और मिसाइल अटैक कर रहा था।

चीन ने सैटेलाइट को किया री-एडजस्ट
सब कुछ 22 अप्रैल से शुरू हुआ, जब एक आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई। भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन पाकिस्तान ने हाथ खड़े कर दिए। रिसर्च ग्रुप के डायरेक्टर जनरल अशोक कुमार ने बताया कि इस हमले के बाद चीन ने पाकिस्तान के सैटेलाइट को भारत की सैन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए री-एडजस्ट किया। इतना ही नहीं, चीन ने पाकिस्तान के रडार और हवाई सुरक्षा सिस्टम को भी अपग्रेड कर दिया, ताकि भारत की हर हलचल पर उसकी पैनी नजर रहे।

चीन के हथियारों को लगा झटका
अशोक कुमार ने एक और दिलचस्प खुलासा किया। उनके मुताबिक, चीन ने इस जंग को अपने जे-10सी फाइटर जेट और पीएल-15 मिसाइल जैसे हथियारों का ‘लाइव टेस्टिंग ग्राउंड’ बना लिया। लेकिन भारतीय सेना का कहना है कि चीनी हथियारों का प्रदर्शन फुस्स रहा। कुछ तो इतने नाकारा निकले कि बुरी तरह फेल हो गए। दूसरी ओर, भारत के सेंसर नेटवर्क और रक्षा सिस्टम ने पाकिस्तान के सैकड़ों ड्रोन को धूल चटा दी।

दो मोर्चों की जंग की तैयारी कर रहा भारत
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सीना ठोककर कहा कि उनकी सेना ने छह भारतीय लड़ाकू विमान ढेर कर दिए। लेकिन इस दावे का कोई सबूत नहीं मिला। भारत ने भी अपने विमानों के नुकसान से इनकार किया है। अशोक कुमार ने चेतावनी दी कि भारत अब हर जंग की योजना बनाते वक्त यह मानकर चलता है कि चीन पाकिस्तान के कंधे पर सवार होगा। उन्होंने कहा, “चीन तब तक खुलकर सामने नहीं आएगा, जब तक हालात बहुत गंभीर न हों। लेकिन अगर भारत-चीन की जंग छिड़ी, तो पाकिस्तान जरूर कूद पड़ेगा।” भारत अब ‘दो मोर्चों’ की जंग के लिए कमर कस रहा है, और हर कदम फूंक-फूंककर रख रहा है।

क्या कहते हैं बाकी पक्ष?
भारत, चीन और पाकिस्तान की सरकारों ने इस खुलासे पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। चीन के विदेश और रक्षा मंत्रालय ने सवालों को अनदेखा किया, जबकि भारत के रक्षा मंत्रालय ने भी चुप्पी साधी। पाकिस्तान ने सिर्फ इतना कहा कि उसने चीन से खरीदे हथियारों का इस्तेमाल किया, लेकिन लॉजिस्टिक्स और इंटेलिजेंस सपोर्ट की बात को नजरअंदाज कर दिया।

Latest articles

पुलिस थाना पिपलानी की बड़ी सफलता, नकली नोट बनाने वाला पुलिस गिरफ्त में।

भोपाल भारत वर्ष मे पकडे जा रहे नकली नोट एवं उनसे संबधित व्यक्तियों के...

67वां आकाशवाणी संगीत सम्मेलन सम्पन्न, संगीत की सुरमयी शाम ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

भोपाल। आकाशवाणी द्वारा आयोजित 67वां आकाशवाणी संगीत सम्मेलन दिनांक 15 नवम्बर को समन्वय भवन,...

बरेली में दिल्ली से झारखंड जा रही मालगाड़ी बनी ‘द बर्निंग ट्रेन’, डिब्बे में लगी आग से मचा हड़कंप

बरेली।रेलवे यार्ड में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब किशनगंज–दिल्ली से झारखंड जा रही...

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक ही परिवार के पाँच लोग जिंदा जले

मुजफ्फरपुर।बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक हादसा...

More like this

🇮🇳 गुजरात ATS ने पाक के बायोटेरर नेटवर्क का किया पर्दाफाश, देश में तबाही मचाने की थी साजिश

गुजरात ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने पाकिस्तान के एक बड़े बायोटेरर (Bioterror) नेटवर्क का...

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की मिसाइल 9M729 कितनी खतरनाक? जानें अमेरिका से क्यों हुआ था विवाद और नाटो को क्यों है डर

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की सबसे विवादास्पद और खतरनाक मानी जाने वाली क्रूज़ मिसाइल...