15.1 C
London
Friday, November 7, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयतीसरी शादी करने वाली हैं इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान?...

तीसरी शादी करने वाली हैं इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान? चचेरे भाई से भी कर चुकी हैं निकाह

Published on

इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान तीसरी बार शादी का मूड बना रही हैं। उन्होंने एक टीवी शो के दौरान अपनी शादी पर बात करते हुए कहा कि ऐसा हो सकता है। जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि रेहम खान जल्द ही तीसरी शादी कर सकती हैं। ब्रिटिश-पाकिस्तानी पत्रकार रेहम खान को इमरान खान के सबसे बड़े आलोचकों में गिना जाता है। इमरान खान ने अपनी सरकार गिरने के तुरंत बाद दावा किया था कि रेहम खान को उनके खिलाफ किताब लिखने के लिए पैसे दिए गए थे। रेहम खान ने भी कई मौकों पर इमरान खान की जमकर खिंचाई की है।

ज्योतिषी ने किया रेहम खान की तीसरी शादी का दावा
रेहम ने एक टीवी शो में अपनी पिछली शादियों सहित कई विषयों पर बात की। इस शो में एक ज्योतिषी सामिया खान को भी आमंत्रित किया गया था। शो के दौरान, ज्योतिषी ने कहा कि जनता 20 दिसंबर, 2022 के बाद रेहम की शादी की खबर सुन सकती है। उन्होंने कहा कि कोई ऐसी खबर हो सकती है जो सभी को हैरान कर देगी।

रेहम का दावा- उनके हाथों में शादी की तीन रेखाएं
इस दावे पर शो में मौजूद एक गेस्ट नौमान एजाज ने रेहम से पूछा कि क्या वह शादी करने की योजना बना रही है। इस पर रेहम ने जवाब दिया कि ऐसा हो सकता है। रेहम ने खुद कहा कि मैंने एक बार अपनी हाथों की रेखा को पढ़ा था। उसमें लिखा था कि मेरी हथेली में विवाह की तीसरी रेखा भी मौजूद है।

कौन हैं रेहम खान
रेहम खान एक ब्रिटिश-पाकिस्तानी पत्रकार, लेखक और फिल्म निर्माता हैं। वह पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी भी बन चुकी हैं। रेहम का जन्म एक पाकिस्तानी डॉक्टर नयर रमजान के घर हुआ था। रेहम स्वात जनजाति के लुधमनी कबीले से संबंधित हैं, जो पश्तून मूल से जुड़ा हुआ है। रेहम को चार भाषाओं पर अच्छी पकड़ है, जिनमें ग्रेजी, उर्दू, पश्तो और उनके पैतृक हिंदको शामिल हैं।

लीबिया में हुआ था रेहम का जन्म
रेहम के माता-पिता 1960 के दशक के अंत में लीबिया चले गए, जहाँ रेहम का जन्म 1973 में अजदाबिया में हुआ था। उसकी एक बहन और एक भाई है। वह अब्दुल हकीम खान की भतीजी हैं जो खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के पूर्व गवर्नर और पेशावर उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश थे।

चचेरे भाई से की थी पहली शादी
रेहम ने जिन्ना कॉलेज फॉर विमेन, पेशावर से ग्रेजुएट हैं। उन्होंने 19 साल की उम्र में अपने चचेरे भाई और ब्रिटिश मनोचिकित्सक एजाज रहमान से शादी की। उनसे तलाक के बाद रेहम ने एक पत्रकार के रूप में काम करना शुरू किया। उसके तीन बच्चे हैं जो तलाक के बाद से उसके साथ रह रहे हैं।

जनवरी में इमरान से शादी और अक्टूबर में तलाक
6 जनवरी 2015 को इमरान खान ने रेहम से अपनी शादी की पुष्टि की। 30 अक्टूबर 2015 को दोनों का तलाक भी हो गया। हालांकि, रेहम का दावा है कि इमरान खान ने 2014 में ही उनके शादी कर ली थी, लेकिन उन्होंने 1 साल बाद इसे दुनिया को बताया था।
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Latest articles

हेम्टू इंटक ने नेहरू जी को याद कर मनाया संकल्प दिवस

भोपाल।बीएचईएल कारखाने को देश को समर्पित करने के उपलक्ष्य हेम्टू इंटक ने जुबली गेट...

भेल भोपाल इकाई में सतर्कता जागरुकता सप्ताह, हुई कई प्रतियोगिताएं

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में गुरुवार को सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह के अंतर्गत विभिन्‍न प्रतियोगिताओं का...

बीएचईएल की हीप इकाई ने ताइवान में जीता गोल्ड अवार्ड

हरिद्वार।बीएचईएल हरिद्वार की हीप इकाई ने ताइवान के ताइपे शहर में 3 से 06...

बीएचईएल झाँसी में अंतर इकाई बास्केटबाल टूर्नामेंट का शुभारम्भ

झांसी।सार्वजनिक क्षेत्र की बीएचईएल झाँसी में “अंतर इकाई बास्केटबालटूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। इस टूर्नामेंट...

More like this

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की मिसाइल 9M729 कितनी खतरनाक? जानें अमेरिका से क्यों हुआ था विवाद और नाटो को क्यों है डर

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की सबसे विवादास्पद और खतरनाक मानी जाने वाली क्रूज़ मिसाइल...